Khabarwala 24 News New Delhi : Renault Duster In India भारतीय बाजार में रेनो डस्टर एसयूवी बिलकुल नए अवतार में आएगी। ये SUV ग्लोबल मार्केट में पहले ही उपलब्ध है। हाल में इसका क्रैश टेस्ट किया गया जिसमें इसे 3 स्टार रेटिंग मिली है। बता दें डस्टर को भारतीय बाजार में साल 2013 से 2023 के बीच बेचा गया। बाद में एमिशन नॉर्म्स और सेल में गिरावट की वजह से इसे डिसकंटीन्यू कर दिया गया। अब फिर से ये SUV वापस आ रही है।
Renault Duster का क्रैश टेस्ट (Renault Duster In India)
रेनो डस्टर को यूरोपियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Euro NCAP) तहत सेफ्टी टेस्ट को भेजा गया। SUV को 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। कार ने एडल्ट सेफ्टी के लिए 70% स्कोर किया है। वहीं चाइल्ड सेफ्टी के लिए 84% स्कोर मिला है। सेफ्टी असिस्ट सिस्टम के लिए 57%, रोड यूजर्स के लिए 60% स्कोर दिया गया है।
दूसरे वेरिएंट्स पर लागू रेटिंग (Renault Duster In India)
रेनो डस्टर के जिस मॉडल का क्रैश टेस्ट किया गया उसमें 1.6 लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन था और साथ में हाइब्रिड सेटअप भी मौजूद था, जो फ्रंट व्हील्स को पावर देता है। हालांकि सेफ्टी रेटिंग डस्टर के दूसरे वेरिएंट्स पर लागू होती है।
एडल्ट सेफ्टी में 28.1 पॉइंट (Renault Duster In India)
एडल्ट सेफ्टी में डस्टर को 40 में से 28.1 पॉइंट मिले। एसयूवी में फ्रन्टल इम्पैक्ट टेस्ट में 11.4, लेटरल इम्पैक्ट टेस्ट में 12 और रियर इम्पैक्ट में 3.6 पॉइंट हासिल किए। इसके अलावा रेस्क्यू टेस्ट में कार को 4 में से 1.2 पॉइंट मिले।
फ्रन्टल क्रैश टेस्ट में कमजोर (Renault Duster In India)
साइड इम्पैक्ट टेस्ट में डस्टर की परफॉर्मेंस ठीक रही लेकिन फ्रन्टल क्रैश टेस्ट में ये कमजोर साबित हुई। डस्टर ने ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के घुटनों को ठीक से प्रोटेक्ट किया, लेकिन चेस्ट के लिए सेफ्टी एवरेज नजर आई।
अगले साल भारत आएगी रेनो (Renault Duster In India)
बता दें रेनो डस्टर को भारत में अक्टूबर 2025 तक में लॉन्च किया जा सकता है। कीमत 10 लाख के आसपास हो सकती है। लॉन्च होने के बाद मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, टोयोटा हाइराइडर, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक, किआ सेल्टॉस, फॉक्सवैगन टाइगुन, टाटा कर्व और होंडा एलिवेट जैसी कारों से होगा।