Wednesday, March 26, 2025

Renault Duster SUV भारत में धमाल मचाने वाली कार दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च, देश में वापसी की योजना पर विचार

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Renault Duster SUV फ्रेंच ऑटोमेकर रेनॉ भारत में डस्टर ब्रांड वापस लाने की योजना पर विचार कर रहा है। पिछले कई महीनों से नई पीढ़ी की रेनॉ डस्टर सुर्खियों में बनी हुई है अब तीसरी पीढ़ी की रेनॉ डस्टर एसयूवी को दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 489,999 रैंड (Rand) है, जो लगभग 23.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) भारतीय रुपये के बराबर है। रेनॉ अगले साल किसी समय भारत में नई पीढ़ी की डस्टर ला सकती है। लॉन्च होने के बाद नई रेनॉ डस्टर रेनॉ इंडिया के भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध मॉडल (Renault Duster SUV)

तीसरी पीढ़ी की रेनॉ डस्टर भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध मॉडल की तुलना में पूरी तरह से नए डिजाइन के साथ आई है। नई पीढ़ी की एसयूवी नए डिजाइन, पूरी तरह से नए डिजाइन वाले इंटीरियर के साथ एक शानदार लुक देती है। साथ ही दक्षिण अफ्रीकी बाजार में इसके तीन अलग-अलग पावरट्रेन विकल्प हैं।

माइल्ड-हाइब्रिड टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (Renault Duster SUV)

पावरट्रेन के मामले में तीसरी पीढ़ी की डस्टर में तीन अलग-अलग इंजन विकल्प हैं। इसमें 1.2-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जबकि 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर भी है। दिलचस्प बात यह है कि 2021 तक भारत में बिकने वाली डस्टर में 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन उपलब्ध था।

भारत में कैसा हो सकता नया डिजाइन (Renault Duster SUV)

दक्षिण अफ्रीका-स्पेक रेनॉ डस्टर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय बाजार में आने वाले SUV में क्या-क्या हो सकता है। एसयूवी का नया वैरिएंट पिछले मॉडल के समान ही सिल्हूट को बरकरार रखता है। हालांकि, इसमें पूरी तरह से नया फ्रंट प्रोफाइल, नए डिजाइन के अलॉय व्हील और फ्रंट और रियर में फुल एलईडी लाइट पैकेज के लिए नया डिजाइन मिलता है।

पूरी तरह अपडेट किया SUV इंटीरियर (Renault Duster SUV)

SUV के इंटीरियर को भी नया डिजाइन दिया गया है। दक्षिण अफ्रीकी बाजार-स्पेक मॉडल में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को मिलाकर ड्यूल डिजिटल स्क्रीन हैं। साथ ही क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, 360-डिग्री कैमरा, पावर-एडजेस्टेबल फ्रंट सीट, टाइप-सी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, पावर विंडो, पावर मिरर आदि के साथ नए डिजाइन वाले एसी वेंट हैं।

तकनीक और एम्बिएंट लाइटिंग सुविधा (Renault Duster SUV)

मजेदार बात यह है कि अब एसयूवी Level-2 ADAS भी है. जब भारतीय बाजार-स्पेक रेनॉल्ट डस्टर की बात आती है, तो उम्मीद है कि OEM सनरूफ, कनेक्टेड कार तकनीक और एम्बिएंट लाइटिंग जैसी सुविधाएं जोड़ेगी। रेनॉ भारत में इन दोनों इंजन विकल्पों को मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जैसे ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश कर सकती है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles