Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur)(अमजद खान): Reservation राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन्नीलाल प्रजापति ने कहा कि भाजपा केवल जातिवाद पर राजनीति कर रही है । पिछड़ा वर्ग आदि पर उत्पीड़न हो रहा है, आगामी चुनाव को लेकर हमें बहुत ही सतर्क रहना होगा, ताकि हम लोगों का उत्पीड़न ना हो ।
प्रजापति यहां राम लीला मैदान में आरक्षण वर्गीकरण रैली को संबोधित कर रहे थे। समाज सेवी हरपाल सिंह प्रजापति ने कहा है कि वोट सबका बराबर है आरक्षण भी सबको बराबर मिलना चाहिए। पूर्व विधान सभा प्रत्याशी राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी के संयोजक वीरेंद्र सिंह प्रजापति ने कहा कि हम सबको अपने आरक्षण की लड़ाई एक जुट होकर कड़ी मेहनत और सच्ची लगन के साथ लड़नी चाहिए क्योंकि भाजपा हम लोगों को बांटने का काम कर रही । हमको आगामी चुनाव में सोच समझ कर अपना वोट डालना है।
आरक्षण वर्गीकरण रैली को आरडी प्रजापति, श्रीकांत साहू, राजेश प्रजापति आदि ने संबोधित किया। रैली की अध्यक्षता श्रीकांत साहू और संचालन राजीव रमेश ने किया।
यह रहे मौजूद (Reservation)
इस अवसर पर इंदल प्रजापति, मांगेराम प्रजापति, बालू सिंह प्रजापति, नवीन प्रजापति, शीशपाल सिंह, डॉक्टर शेषनाथ प्रजापति, जय राम प्रजापति, रमेश प्रजापति, अनिल प्रजापति, संजीव प्रजापति, बालकृष्ण प्रजापति समेत प्रजापति समाज के हज़ारों लोग मौजूद रहे।