Hapur News Khabarwala 24 News Hapur:नगर के मोहल्ला रफीकनगर में दो करोड़ रुपये की लागत से डाली गई सीवर लाइन लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। क्योंकि अनदेखी के कारण जगह जगह मैनहॉल टूट गए हैं या चौक हो गए हैं। कनेक्शन लाइन भी टूट चुकी है, जिससे लोगों को दुर्गंध के बीच रहना पड़ रहा है। इस संबंध में सभासदों ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की मांग उठाई है।
क्या है मामला
बताया गया कि करीब चार वर्ष पूर्व करीब दो करोड़ रुपये खर्च कर सीवर लाइन डाली गई थी। लेकिन इसकी अनदेखी के कारण पिछले कई माह से जगह जगह सीवर लाइन मैनहॉल के ढक्कन टूट गए हैं या गायब हो चुके हैं। जिसके चलते मैनहॉल भी गंदगी के कारण ठप हो चुके हैं। विभाग द्वारा घरों में सीवर कनैक्शन देने के लिए घटिया पाईपों का प्रयोग किया गया, जिस कारण अनेक घरों के पाइप कनेक्शन टूट गए हैं। नगर पालिका अधिकारियों से इस संबंध में कई बार अगवत कराया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। पालिका की अनदेखी के कारण लोग दुर्गंध के बीच रहने को मजबूर हैं और मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से बीमारी का खतरा बढ़ रहा है।
यह रहे मौजूद
ज्ञापन देने वालों में सभासद मुकेश, रिजवान कुरैशी, डॉ.मुशीर, नदीम जड़ौदिया भी शामिल रहे।