Khabarwala 24 News New Delhi : Respect For PM भारतीयों में अपने देश के प्रति प्रेम और मालदीव पर गुस्से का लावा फूट रहा है। भारत और मालदीव के बीच चल रहे ताजा विवाद का असर और बढ़ता जा रहा है। इसका असर मालदीव के साथ-साथ भारतीय एयरलाइंस पर भी पड़ रहा है। आलम ये हो गया है कि मालदीव जाने वाले 300 से 400 यात्री रोज अपनी फ्लाइट कैंसिल कर रहे हैं. लेकिन देश प्रेम और अपने प्रधानमंत्री के सम्मान में लोग कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
सम्मान है प्रधानमंत्री के लिए (Respect For PM)
देश के जाने-माने ट्रैवल सर्विस पोर्टल ब्लू स्टार एयर ट्रैवल सर्विसेज (Blue Star Air Travel Services) के निदेशक माधव ओझा ने कहा, ‘लोगों में मालदीव को लेकर गुस्सा बढ़ता जा रहा है। उनमें भारत के लिए देशप्रेम और अपने प्रधानमंत्री के लिए काफी सम्मान है। इसका असर दोनों देशों के बीच चल रही हवाई सेवाओं पर भी दिख रहा है. रोजाना करीब 300 से 400 लोग अपनी फ्लाइट कैंसिल करा रहे हैं।
8 उड़ानें देश से रोज जाती हैं (Respect For PM)
माधव ओझा ने बताया कि अभी भारत से मालदीव के लिए कई शहरों से सीधी उड़ानें शुरू की गई हैं। यहां से रोजाना करीब 8 उड़ानें सीधे मालदीव जाती हैं। इसमें से 3 फ्लाइट मुंबई से सीधे मालदीव के लिए है। इसके अलावा हैदराबाद, कोच्चि, बैंगलोर और दिल्ली से भी मालदीव के लिए सीधी उड़ानें जाती हैं। ताजा विवाद के बाद इन उड़ानों पर भी काफी असर पड़ा है और रोजाना बड़ी संख्या में बुकिंग रद्द हो रही है।
1,200 से ज्यादा पैसेंजर रोज जाते हैं (Respect For PM)
माधव ओझा का कहना है कि भारत से रोजाना 8 उड़ानों के जरिये करीब 1,200-1,300 लोग मालदीव जाते हैं। अगर ताजा विवाद के बाद का सिनेरियो देखें तो करीब 20 से 30 फीसदी पैसेंजर्स अपनी यात्रा कैंसिल कर रहे हैं। इसका मतलब हुआ कि रोजाना करीब 300 से 400 लोग अपनी फ्लाइट कैंसिल कर रहे हैं। जाहिर इसका असर भारतीय एयरलाइंस के साथ मालदीव के कारोबार पर भी ज्यादा पड़ रहा है।
बुकिंग लेना ही बंद किया पोर्टल ने (Respect For PM)
इससे पहले देश के दूसरे सबसे बड़े ट्रैवल बुकिंग ऐप ईजमाईट्रिप ने तो मालदीव के लिए ट्रैवल की बुकिंग लेना ही बंद कर दिया है। पोर्टल के को-फाउंडर का कहना है कि हम अपने देश और प्रधानमंत्री जी के साथ खड़े हैं और आगे से मालदीव के लिए कोई बुकिंग नहीं शुरू करेंगे। सोमवार को को-फाउंडर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि हमने सभी बुकिंग कैंसिल कर दी है और लक्षद्वीप के लिए 5 नए पैकेज शुरू किए हैं।