खबरवाला 24 न्यूज पिलखुवा : उत्तर प्रदेश वैश्विक नगर अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद के अधिकारियों और कर्मियों ने सोमवार को रेस्टाेरेंटों पर पहुंचकर निरीक्षण किया और संचालकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
टीम के सदस्यों ने रेस्टोरेंटों में जाकर सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने व जीरो वेस्ट कार्यक्रम आयोजित कराने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। बताया कि कूड़े का आन साइट सेग्रीगेशन करना है। रेस्टोरेंट के वेस्ट को बाहर खुले स्थान पर नहीं डालना है। कोरोना से बचाव के लिए जारी नियमों का पालन किया जाएं।
जूम एेप पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक अमित निम्बेकर द्वारा भी संचालकों को स्वच्छ रेस्टोरेंट योजना के लाभों से अवगत कराया। अधिशासी अधिकारी शिवराज सिंह ने बताया कि शासन की मंशा अनुसार प्रतियोगिता में भाग लेकर जीरो इवेंट प्रोग्रामों संचालित करें। जिनके प्रोग्राम एवं प्रयास अव्वल पाएं जाएगे। उन्हें 20 मार्च से 31 मार्च तक केटेगरी बनाकर पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने 100 दिवस के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी के सहयोग की अनुरोध किया। जूम मिटिंग में अनेक रेस्टोरेंटों के संचालक शामिल हुए।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत नगरीय निकायों में स्वच्छ ढाबा अभियान शुरू किया है। इस अभियान केे माध्यम से सबसे स्वच्छ ढाबों को चिह्नित किया जाएगा और फिर उन्हें स्टार रैंकिंग प्रदान की जाएगी। स्वच्छता के आधार पर यह रैकिंग निर्धारित होगी। पहला चरण विगत पांच जनवरी से शुरू हो चुका है। पहले चरण के अंतर्गत 12 जनवरी तक ढाबा (रेस्टोरेंट) संचालकों के साथ मिलकर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। ढाबों में साफ-सफाई के साथ स्वच्छ शौचालय बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा।