Friday, December 27, 2024

Review सामाजिक संदेश देने के साथ साथ मनोरंजन ‘आयुष्मती गीता मैट्रिक पास’

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Review ग्रामीण कहानियां और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों को लेकर हिंदी सिनेमा में कई फिल्में बनी हैं जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया है। वहीं इसी विषय को लेकर निर्देशक प्रदीप खैरवार फिल्म आयुष्मति गीता मैट्रिक पास’ लेकर आए हैं जो लड़कियों की शिक्षा और महिला सशक्तिकरण की बात करती है।

फिल्म में कशिका कपूर,अनुज सैनी और अतुल श्रीवास्तव मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म मनोरंजन के साथ जरूरी सामाजिक मुद्दे को भी उठाती है।

फिल्म की कहानी (Review)

फिल्म की कहानी पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक गांव की हैं जहां पर गीता के पिता विधाधर (अतुल श्रीवास्तव ) चाहते हैं कि उनकी बिटिया गीता ( कशिका कपूर ) शादी से पहले मैट्रिक (हाईस्कूल ) पास हो जाए। गीता पढ़ने में बहुत तेज हैं साथ ही बहुत सुंदर भी हैं। अपने दोस्त की शादी में कुंदन (अनुज सैनी) पहली नजर में ही अपना दिल गीता पर हार जाता हैं गीता भी कुंदन को पसंद करती हैं। कुंदन अपनी माँ ( अलका अमीन ) के साथ गीता के साथ शादी की बात करने पहुँच जाता हैं।

गीता के पिता विद्याधर त्रिपाठी अपनी बेटी की शादी के लिए तैयार नहीं होते हैं और कहते हैं जब तक कि गीता मैट्रिक पास न कर ले वह उसकी शादी के बारे में सोच भी नहीं सकते। फिल्म की कहानी में ट्विस्ट आता है जब कुंदन की माँ का यह कहते हुए अपने घर चले जाते है कि घनघोर कलयुग आ गया हैं लड़के वाले बिना किसी शर्त के शादी के लिए तैयार हैं और लड़की वाले मना कर रहे हैं। इसके बाद शुरु होती है कुंदन और गीता यहाँ से एक नई प्रेम कहानी। इसके बाद इन लव स्टोरी में आती हैं कई मुसीबतें तो क्या अब इन दोनों की शादी हो पाएगी इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

फिल्म में अभिनय (Review)

कशिका कपूर ने गीता के किरदार को जीवंत कर दिया हैं उनका अभिनय बहुत स्वाभाविक हैं और उन्होंने गीता के किरदार में खुद को ढाल लिया है। कशिका ने इस रियलिस्टिक किरदार को बड़ी सहजता से निभाया है। अनुज सैनी ने कुंदन के किरदार में बहुत ही नेचुरल अभिनय किया हैं एक आठवी पास लड़के के भोलेपन को उनके अभिनय में देखा जा सकता हैं।

फ़िल्म में कुंदन के दोस्त बंटी के रूप में प्रणय दीक्षित ने बहुत बढ़िया काम किया है। उनकी कॉमिक टाइमिंग और परफार्मेंस दोनों ही दर्शकों को बहुत पसंद आयेगा। अन्य कलाकारो के अभिनय की बात करे तो अतुल श्रीवास्तव गीता के पिता विद्याधर के किरदार में परफेक्ट हैं। कुंदन की माँ के रोल में अभिनेत्री अलका अमीन का अभिनय भी उल्लेखनीय हैं।

फिल्म के निर्देशक (Review)

निर्देशक प्रदीप खैरवार ने अपनी डेब्यू फिल्म में एक परिपक्व फिल्म मेकर की तरह एक गंभीर कहानी को मनोरंजक तरीके से प्रस्तुत करने में सफल रहे हैं। बाप बेटी के बीच के रिश्ते के कुछ इमोशनल सीन दिल को छू लेते हैं। फिल्म में कुंदन और गीता की लव स्टोरी हैं जिसका बैकड्रॉप महिला एजुकेशन और सशक्तिकरण हैं।

बतौर निर्देशक प्रदीप एक प्यारी सी लव स्टोरी को अभिनव किरदार और प्रस्तुति के साथ दर्शकों के बीच एक बहुत ही जरूरी सामाजिक संदेश को बहुत ही प्रभावशाली तरीके से बताने में सफल रहते हैं । उन्होंने फ़िल्म में अभिनय , संगीत और प्रस्तुति सभी टैलेंट से अच्छा कार्य निकालने में सफल रहे हैं।

फिल्म में संगीत (Review)

फिल्म का एक और मजबूत पक्ष इसका बेहतरीन संगीत है। फिल्म के पांचों गीत कहानी और सिचुएशन के अनुसार हैं और पिक्चर का जरुरी हिस्सा हैं। लोक गायिका रेखा भारद्वाज की आवाज में रंगरेजा दिल को छू लेता है। “मैं जान से गया” बेहद रोमांटिक और खूबसूरत गीत है। “चल चलिए दिल” भी एक प्यारा सा लव सॉन्ग है। “लिख दे कहानी” एक बहुत ही प्रेरणादायक गीत है। इसी गीत की कुछ लाइंस बहुत इंस्पायर करती हैं “ले ले तू शिक्षा की उड़ान, छू ले तू अपना आसमान।”

फिल्म : आयुष्मती गीता मैट्रिक पास Aayushmati Geeta Metric Pass)

निर्देशक: प्रदीप खैरवार (Pradeep Kharwar)

कलाकार : कशिका कपूर , अनुज सैनी , प्रणय दीक्षित ,अतुल श्रीवास्तव , अलका अमीन

रेटिंग : 3.5 स्टार्स

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles