Revision Program Khabarwala 24 News Hapur : मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने निर्वाचन नियमावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल एवं त्रुटिहीन बनाने के उद्देश्य से राजनीतिक दलों तथा अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।
पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाएं (Revision Program)
मंडल आयुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ के साथ बैठक कर पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाएं । मतदाता पुनरीक्षण का विशेष कार्यक्रम 9 दिसंबर तक चलना है परंतु इसके पश्चात भी सामान्य कार्यक्रम चलता रहेगा। सभी बीएलओ विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान डोर टू डोर जाकर नवीन वोटरों को मतदाता सूची में शामिल करने की कार्यवाही पूरी करें । उन्होंने कहा कि यदि अभी मतदाता पुनरीक्षण में मेहनत से कार्य कर लिया जाएगा तो आगामी लोकसभा चुनाव संपन्न कराने में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य वास्तविक मतदाता को पहचान करना तथा नए मतदाताओं को शामिल करना। इस कार्यक्रम में बीएलओ तथा सुपरवाइजरों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है इसके अलावा विगत चुनाव में पोस्टल वैलेट तथा सर्विस वोटरों की निर्णायक भागीदारी रही है। इसलिए इस पहलू पर भी गंभीरता से काम करने की आवश्यकता है । साथ ही विशेष मतदाता के मतदान के लिए व्यवस्था हेतु विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ाने में मदद मिले।
बिना किसी भेदभाव के कार्यक्रम को सफल बनाएं (Revision Program)
उन्होंने कहा कि संवेदनशील तथा वल्नरेबल बूथो को चिन्हित करके अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर कार्यवाही आरंभ कर दें। उन्होंने कहा कि यदि अभी वोटर लिस्ट शुद्ध तथा त्रुटिहीन हो जाएगी तो आगे समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि निर्धारित दिनों में बीएलओ तय समय तक अवश्य उपस्थित रहे। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम तथा अन्य चुनाव संबंधी समस्याओं के लिए जनसामान्य तथा राजनीतिक दल के लोग चुनाव आयोग के पोर्टल तथा 1050 पर फोन से शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
उन्होंने सख्त निर्देश दिए की संबंधित उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के बूथो पर जाकर कार्यक्रम का सुपरविजन करते रहें। जिससे कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। इसके अलावा बिना किसी भेदभाव के कार्यक्रम को सफल बनाएं। इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए कि सही तथा पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से कटने ना पाए साथ ही अपात्र तथा मृत व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से हर हालत में अलग कर दिया जाए क्योंकि वही फर्जी वोटिंग का माध्यम बन सकते हैं।
मतदाता सूची में जांच लें नाम (Revision Program)
उन्होंने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि सभी पार्टी के लोग अपने-अपने मतदाता का नाम मतदाता सूची में है कि नहीं इसकी जांच कर लें। जिससे उनके कार्यकर्ता का नाम मतदाता में सम्मलित रहे। साथ ही राजनीतिक दलों को यदि किसी बूथ को लेकर संवेदनशीलता, वेलनरेबिलिटी तथा अन्य प्रकार की शिकायत हो तो उसे अवश्य दर्ज कर दें। जिससे समय रहते शिकायत का निस्तारण किया जा सके ।
तेजी से चल रहा मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम (Revision Program)
जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा कि जनपद में मतदाता विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम तेजी से चल रहा है जिसमें पात्र मतदाता को सम्मलित करने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें हमारे बीएलओ, सुपरवाइजर तथा अन्य अधिकारी लगे हुए हैं।
यह रहे मौजूद (Revision Program)
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकार/ अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व संदीप कुमार,उप जिला अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी तथा राजनीतिक दल के लोग मौजूद थे।
