Thursday, December 12, 2024

Richest Youtuber in India ये हैं भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर, कमाई के मामले में फिल्म स्टार्स को भी देते हैं टक्कर, नेटवर्थ उड़ा देगी आपके होश

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Richest Youtuber in India आज के समय में यूट्यूब लोगों की कमाई का बड़ा जरिया बन गया है। ऐसे में हम आपके लिए भारत के 8 सबसे अमीर यूट्यूबर्स की लिस्ट लेकर आए हैं। इस लिस्ट में कुछ ऐसे लोग भी शामिल हैं। जिन्होंने अपने वीडियो से लोकप्रियता हासिल की और अब बॉलीवुड में कदम रख चुके हैं। नीचे जानिए पूरी जानकारी…

कैरीमिनाटी उर्फ ​​अजय नागर (Richest Youtuber in India)

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम कैरीमिनाटी का है। जिनके लाखों फॉलोअर्स हैं। कैरी हर महीने लाखों कमाते हैं। कैरी की नेटवर्थ की बात करें तो टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक यह 41 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

गौरव चौधरी (Richest Youtuber in India)

गौरव चौधरी का नाम भी भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स की लिस्ट में आता है। जिनके दो यूट्यूब चैनल हैं। एक टेक्निकल गुरुजी और दूसरा गौरव चौधरी के नाम से है। डीएनए इंडिया के मुताबिक गौरव की नेटवर्थ करीब 360 करोड़ रुपये है।

भुवन बाम (Richest Youtuber in India)

बीबी की वाइंस नाम के यूट्यूब चैनल से मशहूर हुए भुवन बाम आज एक्टर भी बन चुके हैं। उन्होंने 2015 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। जिससे वे करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। डीएनए इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक भुवन की कुल संपत्ति 122 करोड़ रुपए है।

अमित भड़ाना (Richest Youtuber in India)

उन्होंने अपना चैनल साल 2012 में शुरू किया था। लेकिन उन्हें असली शोहरत साल 2017 में मिली। एक रिपोर्ट के मुताबिक अमित भड़ाना की कुल संपत्ति करीब 53 करोड़ रुपए है।

हर्ष बेनीवाल (Richest Youtuber in India)

अपने कॉमेडी वीडियो से दर्शकों को हंसाने वाले हर्ष बेनीवाल भी इस लिस्ट में हैं। डीएनए इंडिया के मुताबिक हर्ष की कुल संपत्ति करीब 16 करोड़ रुपए है। आपको बता दें कि हर्ष टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में भी काम कर चुके हैं।

ध्रुव राठी (Richest Youtuber in India)

उनके यूट्यूब पर राठी चैनल और ध्रुव राठी नाम से दो चैनल हैं। जिससे वे हर महीने 40 लाख रुपए से ज्यादा कमाते हैं। आपको बता दें कि जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक ध्रुव की कुल संपत्ति करीब 58 करोड़ रुपए है।

अरमान मलिक (Richest Youtuber in India)

दो पत्नियां रखने के लिए मशहूर अरमान मलिक का नाम भी भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स की लिस्ट में शामिल हो चुका है। आपको जानकर हैरानी होगी कि महज ढाई साल में अरमान ने 200 करोड़ रुपए की संपत्ति जमा कर ली है। इसका खुलासा उन्होंने सिद्धार्थ कन्नन के डिजिटल पॉडकास्ट में किया।

एल्विश यादव (Richest Youtuber in India)

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। जो अपने एक वीडियो से लाखों की कमाई करते हैं। आज एल्विश कई लग्जरी कारों में घूमते हैं। आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब 40 करोड़ रुपए है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles