Khabarwala 24 News New Delhi: Rinku Singh रिंकू सिंह इन दिनों जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा हैं। रिंकू ने सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए 48* रन बनाए थे। इसके बाद तीसरे मैच में वह 1 रन पर नाबाद रहे थे। अब सीरीज़ के बीच रिंकू सिंह जिम्बाब्वे में एक ‘मिस्ट्री गर्ल’ के साथ नज़र आए। रिंकू और मिस्ट्री गर्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं। तो आखिरी कौन है या मिस्ट्री गर्ल? चलिए जानते हैं।
कौन है मिस्ट्री गर्ल (Rinku Singh)
दरअसल रिंकू सिंह के साथ नज़र आ रही मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल की बहन शहनील गिल हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि शहनील और रिंकू एक साथ जिम्बाब्वे में वाइल्ड लाइफ का मज़ा लेते नज़र आ रहे हैं। वीडियो में दोनों काफी खुश नज़र आ रहे हैं। गिल कर रहे हैं कप्तानी
गिल की कप्तानी में खेली जा रही सीरीज (Rinku Singh)
जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में शुभमन गिल टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं। गिल पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। बतौर कप्तान गिल ने हार के साथ शुरुआत की थी। जिम्बाब्वे ने भारत को सीरीज़ का पहला मुकाबला 13 रनों से हरा दिया था। हालांकि फिर दूसरे और तीसरे टी20 में जीत हासिल कर भारत 2-1 से बढ़त बना चुका है। दूसरे मुकाबले में गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 100 रनों से और तीसरे में 23 रनों से जीत हासिल की थी। अब सीरीज़ का चौथा मुकाबला 13 जुलाई, शनिवार को खेला जाएगा। फिर पांच मैच अगले दिन यानी 14 जुलाई, रविवार को होगा।
रिंकू अच्छी फॉर्म में (Rinku Singh)
गौरतलब है कि रिंकू सिंह अच्छी फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। हालांकि सीरीज़ के पहले मुकाबले में रिंकू बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे, जिसमें टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद दूसरे टी20 में रिंकू ने ज़ोरदार वापसी करते हुए 48* रनों की शानदार पारी खेली थी। फिर तीसरे टी20 में रिंकू का नंबर बहुत लेट आया और वह अंत में सिर्फ 1* रन बनाकर नाबाद रहे।