Khabarwala 24 News New Delhi : Rishabh Pant मुंबई में जारी तीसरे और आखिरी टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कमाल कर दिया है। वह कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय तो बने ही, साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में वो कारनामा कर दिखाया जो आज तक कोई नहीं कर पाया। पंत उस समय बल्लेबाजी करने आए जब टीम मुश्किल में फंसी हुई थी। उस समय आकर भारत के संकट मोचक बने पंत ने अपना 13वां टेस्ट अर्धशतक जड़ा।
28 गेंदों पर तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड (Rishabh Pant)
ऋषभ पंत का यह टेस्ट क्रिकेट में 13वां अर्धशतक है, उन्होंने 50 रन का आंकड़ा 36 गेंदों में पार किया। यह किसी भी भारतीय द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक है। पंत के अलावा इस लिस्ट में यशस्वी जायसवाल, हरभजन सिंह और सरफराज खान का भी नाम शामिल है। बता दें, टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी ऋषभ पंत के नाम है। इस भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ 2022 में 28 गेंदों पर यह कारनामा किया था।
सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय (Rishabh Pant)
ऋषभ पंत- 36
यशस्वी जायसवाल- 41
हरभजन सिंह-42
सरफराज खान- 42
ऋषभ के छक्के उनकी पारियों से अधिक (Rishabh Pant)
ऋषभ पंत ने इसके अलावा एक और रिकॉर्ड बनाया जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में और कोई नहीं बना पाया है। ऋषभ पंत ने इस पारी में 2 छक्के जड़े। पंत के इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में 66 छक्के हो गए हैं जो उनके द्वारा खेली गई (65) पारियों से अधिक है। ऋषभ पंत ने अभी तक 38 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 65 बार बैटिंग करने का मौका मिला है। वह कम से कम 50 पारियां खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके छक्के उनकी पारियों से अधिक है।
पंत से आगे अब सिर्फ एडम गिलक्रिस्ट (Rishabh Pant)
पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 59 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्कों के साथ 60 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बतौर विकेट कीपर 100 के अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 50 से अधिक रन की सबसे ज्यादा पारियां खेलने वाले भारत के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पछाड़ा है। वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में पंत से आगे अब सिर्फ एडम गिलक्रिस्ट हैं।
टेस्ट में विकेटकीपर द्वारा 50+ स्कोर (Rishabh Pant)
8 – एडम गिलक्रिस्ट
5 – ऋषभ पंत*
4 – एमएस धोनी
4 – जॉनी बेयरस्टो
4 – सरफराज अहमद
3 – क्विंटन डी कॉक
3 – एन डिकवेला
3 – मैट प्रायर