Khabarwala 24 News New Delhi : Rizta Strongest Scooter 6 अप्रैल को बेंगलुरु में होने वाले एक इवेंट में कंपनी एथर एनर्जी अपने आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा को लॉन्च कर सकती है। फिल्हाल कंपनी इस स्कूटर का परीक्षण कर रही है। इस स्कूटर से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। यह एथर का अब तक का सबसे पावरफुल और बड़ा स्कूटर भी है। इसमें सेगमेंट की सबसे बड़ी सीट मिलेगी। कंपनी के सीईओ तरूण मेहता ने इसकी सीट के साइज को लेकर सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी। उन्होंने सीट की तुलना होंडा एक्टिवा और ओला इलेक्ट्रिक एस1 से की। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपये से 1.35 लाख रुपये होगी। वहीं, मुकाबला TVS iQube S और Ola S1 Pro से होगा।
रिज्टा की टेस्टिंग चल रही है (Rizta Strongest Scooter)
एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा की टेस्टिंग शुरू हो गई है। टेस्ट म्यूल में छिपे होने के बावजूद इसके कई फीचर्स सामने आए। यह वर्तमान Ather 450X लाइनअप की तुलना में आकार में बड़ा दिखता है। आपको बता दें कि इसे बेंगलुरु की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान ही देखा गया है। रिज्टा की टेस्टिंग के दौरान इस पर दो लोग बैठे हुए थे। इस ई-स्कूटर में बड़ा फ्लोरबोर्ड एरिया नजर आ रहा है। उस पर कुछ सामान रखा हुआ था फिर भी जगह दिख रही थी. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लंबी सीट है।
फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा (Rizta Strongest Scooter)
Ather Rizzta में हॉरिजॉन्टल बार-टाइप हेडलाइट, टेल लैंप, फुल-एलईडी लाइटिंग, फुली डिजिटल स्क्रीन, राइड मोड, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स होंगे। इसमें रियर ग्रैब रेल के साथ 12 इंच के फ्रंट और रियर व्हील होंगे। टेस्टिंग के तरीके से यह भी साफ है कि यह बेहद पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। हालांकि, इसके ज्यादातर फीचर्स इस्तेमाल और फैमिली को ध्यान में रखकर दिए जा सकते हैं। फिलहाल यह 150Km से ज्यादा की रेंज के साथ आ सकती है।
बड़ा बैटरी पैक मिलेगा (Rizta Strongest Scooter)
एथर के नए फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक यूनिट के साथ ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक होंगे। स्कूटर में नए मोटर सेटअप और बैटरी पैक का उपयोग किया जा सकता है। यह मौजूदा 450X स्कूटर से बेहतर और ज्यादा रेंज वाला होगा। साथ ही इसकी टॉप स्पीड भी ज्यादा होगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.25 से 1.45 लाख रुपये होगी। वहीं, इसे जून तक लॉन्च किया जाएगा।