खबरwala 24 न्यूज हापुड़: राष्ट्रीय लोेकदल ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जन्म स्थली नूरपुर मढैया में किसान मजदूर सप्ताह के तहत चौपाल का आयोजन किया ।
पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माला पहनाकर उनको नमन किया।
राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कहा कि बड़े दुख की बात है चौधरी चरण सिंह के गांव नूरपुर की सड़कें गड्ढा युक्त हैं। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं हो रहा और ब्याज भी नहीं मिल रहा है।
पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि चौधरी चरण सिंह उन गिने- चुने ईमानदार प्रधानमंत्रियों में से एक रहे हैं जिन्होंने केवल किसानों मजदूरों और नौजवानों के रोजगार के लिए हमेशा प्रयास किया। कम समय मे प्रधानमंत्री रहते हुए ही उन्होंने किसानों के लिए ऐसी व्यवस्था बनाई कि जहां बड़े घरानों के लोग चुनाव लड़ते थे अब हर वर्ग का, मजदूर का, किसान का व्यक्ति चुनाव लगने लड़ सकता है। उन्होंने इस तरह के अलख जगाई थी कि हर वर्ग का आदमी देश को बढ़ाने के लिए, देश को मजबूत करने के लिए आगे आया।
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने कभी भी देश को बांटने का काम नहीं किया। उन्होंने केवल किसानों, मजदूरों और रोजगार की बात कही जिससे कि देश के सभी धर्म के लोग देश को बढ़ाएं तरक्की करें व अपने परिवार का पालन पोषण सुचारू रूप से हर कर सके।
इस अवसर पर रालोद युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम राजा , रालोद के वरिष्ठ नेता शिवकुमार त्यागी, सपा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष देवेंद्र जाखड़, बिजेंद्र सिंह, अरुण चौधरी आदि मौजूद थे।