खबरWALA 24 न्यूज हापुड़: राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को किसानों की समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना दिया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलक्टर को सौंपा। जिसमें उन्होंने गन्ना का भुगतान करने और मजीदपुरा में घरों से गुजर रही हाइटेंशन लाइन को हटवाने की मांग की गई।
मंगलवार को रालोद के पदाधिकारी जिला मुख्यालय पहुंचे और धरना दिया। उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति संकट में हो गई है। क्योंकि गन्ने का भुगतान व रेट पर्ची पर न लिखने और बेसहारा पशुओं द्वारा खेतों में फसल चट करने और महंगाई के कारण किसानों की स्थिति भयावह हो गई है। जिसको किसान संदेश पत्रों के माध्यम से मुख्यमंत्री को तीन चरणों में बताया गया है।
डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलक्टर प्रहलाद सिंह को सौंपते हुए बताया कि गन्ने का भुगतान मय ब्याज के तत्काल कराया जाए। गन्ने का लाभकारी मूल्य तत्काल घोषित किया जाए। बेसहारा पशुओं का समाधान किया जाए। गांव बड़ौदा सिहानी में नाला न होने से जलभराव हो रहा है, इस समस्या को तत्काल हल कराया जाए। मजीदपुरा में हाइटेंशन तार घरों के ऊपर से गुजर रहे हैं। इन लाइनों को तत्काल प्रभाव से हटाकर शिफ्ट किया जाए। यदि पांच फरवरी तक सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो सात फरवरी से धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व विधायक गजराज सिंह, सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी हेमंत मिश्रा, प्राेफसर अब्बास अली, नानकचंद शर्मा, गुलवीर सिरोही, संजय फौजी, रविंद्र प्रधान, मनोज तेवतिया, चौधरी शिवकुमार, खालिद जलानी, प्रदीप शर्मा, कादिर, मुशाहिद चौधरी आदि मौजूद रहे।