Khabarwala 24 News Hapur: RLD गन्ना भुगतान, गन्ना दाम तय नहीं करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर रालोद द्वारा 26 दिसंबर को लखनऊ में होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनानी शुरू कर दी गई है। लोकसभा चुनावों से पूर्व कार्यकर्ता गांव गांव जाकर भाजपा सरकार की किसान, युवा विराेधी नीतियाें को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे।
मिल मालिकों से किसानों की सांठगांठ (RLD )
रालोद के राष्ट्रीय संगठन महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कहा कि भाजपा की चीनी मिलों से सांठगांठ है, जिसके कारण किसानों को पिछले सत्र का भी बकाया नहीं दिया गया है।परेशान किसान कर्ज लेकर अपना कार्य करने को मजबूर हो रहे है।उन्होने गन्ना भुगतान को लेकर कहा कि नियमानुसार गन्ने का भुगतान 14 दिनों के अंदर हो जाना चाहिए, लेकिन मिल पिछले पेराई सत्र का भी भुगतान नहीं कर पाई है।चीनी मिल मालिकों एवं सरकार के बीच सांठगांठ है। आलू किसान परेशान हैं, लेकिन सरकार इस ओर गंभीर नहीं है।
उन्होने कहा कि यदि कोई किसान मात्र दस हजार का कर्ज लेकर समय पर नहीं दे पाता को उसको उठाकर बंद कर दिया जाता है, लेकिन मिल ने किसानों के नाम पर धोखे से कर्ज ले लिया, जिसकी जांच सीबीआइ कर रही है, लेकिन आज तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसके अतिरिक्त मिल ने सात बैंकों से साठगाठ कर 1300 करोड़ रुपये ले लिए, जिसकी जांच हाइकोर्ट ने सीबीआइ से कराने के निर्देश दिए है।
गांव गांव संपर्क करेगी रालोद (RLD )
उन्होने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान साफ कह दिया था कि जो मिल गन्ना भुगतान नहीं करेगी, उसका अगले वर्ष अधिग्रहण कर लिया जाएगा ।इसके अतिरिक्त भाजपा ने साठगाठ कर विपक्ष को कमजोर करने के लिए प्रत्येक विधान सभा में विपक्ष की दस हजार वोटो को हटा दिया है।रालोद अब गांव गांव भाजपा सरकार की किसान, युवा विरोधियों नीतियों को लेकर लोगों से संपर्क करेगी।
कांग्रेस, सपा तथा रालोद का गठबंधन (RLD )
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कहा कि कांग्रेस, सपा तथा रालोद गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी। वर्तमान में सभी दल अपने अपने मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे है, लेकिन बड़ी रैलिया संयुक्त रुप से आयोजित की जाएगी।
यह रहे मौजूद (RLD )
इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव प्रबुद्व कुमार, प्रदेश महासचिव शिवकुमार त्यागी, प्रदेश सचिव आकिल खान, जिलाध्यक्ष रविंद्र प्रधान, अनुभव नरवाल, जितेंद्र मलिक, संजीव चौधरी आदि मौजूद रहे।
