Khabarwala 24 News Lucknow: Road Accident Orai यूपी के जनपद जालौन के उरई में रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, वहीं कई घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एक गांव के करीब दो दर्जन से अधिक लोग तीर्थस्थल के दर्शन कर लोडर वाहन से लौट रहे थे। इसी दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर डंपर से उनके वाहन की भिड़ंत हो गई। जिससे जिससे लोडर पलट गया। इस हादसे में गांव के एक शिक्षक का बेटा, पत्नी, मां और छात्रा की मौत हो गई।
इसके अलावा करीब 18 लोग घायल हो गए। हादसे से मौके पर चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
कैथेरी टोल प्लाजा के पास हुआ हादसा (Road Accident Orai )
यूपी के जनपद जालौन में उरई के डकोर कोतवाली क्षेत्र के मोहाना गांव के रहने वाले एक कोचिंग शिक्षक लालू उर्फ दूर्वासा यादव अपने छात्रों के साथ मध्य प्रदेश के दतिया में पीतांबरा सिद्धपीठ के दर्शन करने गए थे। दर्शन के बाद सभी लोग वापस गांव लौट रहे थे। ग्रामीण लोडर वाहन में सवार थे। इसमें पुरुष और महिलाएं थीं। रविवार की देर रात लौटते समय करीब एक बजे शहर कोतवाली के कैथेरी टोल प्लाजा के पास सर्विस लेन से उतरते वक्त उनके लोडर वाहन को पीछे से एक डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि इससे लोडर वाहन पलट गया।
मौके पर मची चीख पुकार (Road Accident Orai )
वाहन के पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। शोर शराब के बीच लोग एक दूसरे को बचाने में जुट गए। बताया गया कि हादसे में लोडर वाहन में बैठे 24 लोग गंभीर घायल हो गए। उधर दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां पहुंचते ही चार लोगों ने ने दम तोड़ दिया।
फरार हुआ डंपर चालक (Road Accident Orai )
पुलिस के अनुसार देर रात डंपर की टक्कर से हादसा हुआ है। हादसे के बाद ही डंपर चालक अपने वाहन सहित फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। घटना को मुकदमा दर्ज किया जा रहा है