Khabarwala 24 News Hapur: Road Development मेरठ बुलंदशहर मार्ग को चार लेन करने का कार्य करीब दस दिन पहले शुरू किया गया था। लेकिन वन विभाग की एनओसी न मिलने के कारण कार्य रुक गया। लोकनिर्माण विभाग को एक साल के अंदर 8.3 किलोमीटर सड़क बनानी है, इसके लिए शासन से 47.84 करोड़ का बजट स्वीकृत हो गया है, प्रथम किस्त के रूप में 16.74 करोड़ रुपये मिल गए हैं।
अतिक्रमण से संकरी हो गई थी सड़क (Road Development )
हापुड़ से बुलंदशहर की ओर जाने वाली सड़क सात मीटर चौड़ी है, लेकिन अतिक्रमण के कारण सडक़ संकरी हो चुकी है। ऐसे में जाम की समस्या भी रहती है। धीरखेड़ा से बुलदंशहर रोड बाईपास (निकट सोना पेट्रोल पंप) तक की 8.3 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है। जिसका निर्माण कार्य दस दिन पूर्व शुरु भी कर दिया गया था। इस सड़क की कुल चौड़ाई सात मीटर थी, बीच में कोई डिवाइडर भी नहीं था। जिसके कारण वाहन चालकों को भी आवागमन में परेशानी होती थी। अब इसकी चौड़ाई बढ़कर 14 मीटर हो जाएगी। दो लेन से पूरी सड़क चार लेन होगी। लेकिन सड़क किनारे करीब 100 पेड़ हटाने पड़ेंगे, लेकिन इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने वन विभाग से एनओसी नहीं ली है, जिसके कारण अब कार्य अधर में ही रुक गया है।
जल्द ली जाएगी एनओसी (Road Development )
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के लिए खोदाई के दौरान कुछ स्थानों पर पेड़ बाधा बन रहे हैं। जिसपर वन विभाग ने आपत्ति जताई है। जल्द ही विभाग से एनओसी लेने के लिए आवेदन किया जाएगा।