Roadways Ac Bus Khabarwala 24 News Lucknow: उत्तर प्रदेश में ठंड में एसी बसों का किराया कम हो जाने जा रहा है। प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया है कि ठंड में एसी बसों के किराए में 10 प्रतिशत कमी करने का फैसला किया गया है। किराए की संशोधित दरें 16 दिसंबर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक लागू रहेंगी।
उन्होंने कहा कि लोड फैक्टर में संभावित गिरावट के कारण परिवहन निगम ने यह निर्णय लिया है। इससे वातानुकूलित सेवाओं को भी लाभप्रद बनाया जा सकेगा। वातानुकूलित थ्री बाइ टू सीटर बसों में प्रति किलोमीटर 1.47 रुपये, टू बाइ टू सीटर बसों का किराया 1.74 रुपये प्रति किलोमीटर, वातानुकुरित शयनयान का 2.33 रुपये एवं वाल्वो (हाई एंड) का किराया 2.58 रुपये प्रति किलोमीटर होगा। संशोधित दरों से किराए में 10 प्रतिशत की कमी आएगी।
राजधानी बसों का घटाया था किराया (Roadways Ac Bus)
आपको बता दें कि इसके पहले अक्टूबर में यात्रियों को सहूलियत देते हुए परिवहन निगम की राजधानी बस सेवा का किराया 10 प्रतिशत कम किया गया था। इसके पहले तक राजधानी बस सेवा का किराया साधारण बसों से 10 फीसदी महंगा था। ऐसे में पहले यात्री को राजधानी बस से 100 किलोमीटर तक सफर करने पर जहां 143 रुपये किराया देना पड़ रहा था, वहीं अब 130 रुपये किराया देना होता है। 31 अक्तूबर से सस्ता किराया लागू हुआ है।