Khabarwala 24 News Hapur: Roadways उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की हापुड़ डिपो को होली से पूर्व छह नई बस मिलने जा रही है।इसी के साथ होली पर्व को देखते हुए बसों के संचालन को 22 मार्च से बढ़ा दिया जाएगा।
होली से पहले मिलेंगी बसें (Roadways)
रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने बताया कि आगामी दिनों में बहुत जल्द हापुड़ डिपों को छह नई बस मिल जाएगी।इन बसों को लाने के चालकों को डिपो से भेजा गया है।इन बसों के आने से होली पर यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी।होली पर यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए 30 बसों के चालकों को लंबे रुट पर अतिरिक्त चक्कर लगाने के निर्देश दिए गए है।
लंबे रुट पर बढ़ेगा संचालन (Roadways)
यह बस कौशांबी डिपो से मुरादाबाद, बरेली, बंदायू, लखनऊ आदि स्थानों के लिए चलाई जाएंगी।इसके अतिरिक्त बसों के सही समय से संचालन करने के लिए चालक परिचालकों को निर्देशित किया गया है।उन्होंने बताया कि डिपो के पास वर्तमान में 111 बस है, छह नई बस मिलने के बाद यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
चार चालकों को नोटिस जारी (Roadways)
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधत रणजीत सिंह ने बताया कि पिछले दो माह से अनुपस्थित चल रहे चार चालकों कपिल कुमार, मुकेश कुमार, साहब सिंह तथा अशोक कुमार को नोटिस जारी किया गया है।यदि तीन दिन के अंदर उन्होंने अपना जवाब नहीं दिया तो इनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी।