Roadways Khabarwala 24 News Hapur : रोडवेज वर्कशॉप की जिम्मेदारी प्राईवेट फर्म को सौंपे जाने के बाद निजीकरण के विरोध में रोडवेज कर्मचारी तीन नवंबर को प्रदेश, रीजन और जिला स्तर पर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे। इस दौरान कर्मचारियों की अन्य मांग पूरी करने की भी आवाज उठाई जाएगी। जल्द मांगे पूरी न होने पर कर्मचारी संघ आंदोलन की भी रणनीति बना रहा है, जिससे दिवाली पर यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री व हापुड़ शाखा अध्यक्ष केशव सिंह ने बताया कि रोडवेज निजीकरण की तरफ बढ़ रही है। 19 रोडवेज डिपो में बसों की मरम्मत का कार्य निजी हाथों में सौंपने का फैसला किया गया है। जिसका संगठन विरोध करता है। परिवहन निगम के अधिकारियों के रवैये के कारण कर्मचारियों का शोषण हो रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
शाखा मंत्री हैदर अली ने बताया कि संगठन काफी लंबे समय से नियमित कर्मचारियों का दस फीसदी डीए का भुगतान करने, संविदाकर्मियों को नियमित भर्ती में समायोजित करने, नियमित कर्मचारियों का शैक्षिक योग्यता पर पदोन्नति करने सहित विभिन्न मांगों को उठा रहा है। लेकिन सरकार उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रही है।
अपनी मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारी तीन नवंबर को प्रदेश, रीजन व जिला स्तर पर सरकार को संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपेंगे और जल्द अपनी मांगों के निस्तारण की मांग उठाएंगे। अगर इसके बाद भी सुनवाई नहीं होती तो संगठन के निर्देश पर आंदोलन की भी रणनीति बनाई जाएगी।