Khabarwala 24 News Hapur: Roadways सर्दी का प्रकोप बढ़ने लगा है। आने वाले दिनों में घना कोहरा पड़ने की उम्मीद है। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा और दुर्घटना से बचने के लिए रोडवेज अधिकारियों ने कोहरे के दौरान बसों का संचालन नहीं करने का निर्णय लिया है। घना कोहरा होने पर बसों को रास्ते में रोक दिया जाएगा।
हापुड़ रोडवेज डिपो से 112 बसों का संचालन दिल्ली, बरेली, हरिद्वार, किठौर, मोदीनगर, नोएडा सहित विभिन्न मार्गों पर होता है। सर्दी और कोहरे में बसों का सुरक्षित संचालन करने के लिए रोडवेज चालकों और परिचालकों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही यातायात नियमों पालन करते हुए नियंत्रित गति के अनुसार बस चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
क्या बोले जिम्मेदार (Roadways)
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक ने कहा कि कोहरे में दुर्घटना से बचने के लिए चालकों और परिचालकों को रास्तों में बसों को रोकने के और यातायात नियमों का पालन करते हुए बसों का संचालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
बेहतर होगी यात्रा (Roadways)
कोहरे में बढ़ती दुर्घटनाओं से बचने और यात्रियों को सर्द हवाओं से बचाने के लिए रोडवेज बसों में फॉग लाइट लगाकर और टूटे शीशों की मरम्मत के बाद ही संचालन किया जाएगा। इस संबंध में मुख्यालय ने एआरएम को पत्र भेजकर 20 दिसंबर तक सभी बसों को दुरुस्त कर संचालन कराने के निर्देश दिए हैं। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक का कहना है कि डिपो की अधिकतर बसें दुरुस्त हैं। कुछ बसों में छोटी खामियां है, जिन्हें दूर करने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है।