Khabarwala 24 News Hapur: Roadways News दिल्ली -लखनऊ मार्ग पर दौड़ने वाली रोडवेज बसें अब नई हाइवे की जगह पुराने हाईवे पर ही फर्राटा भरेंगी। बसों का संचालन फ्लाईओवर के नीचे से होने से यात्रियों को राहत मिलेगी। इस संबंध में पिछले माह व्यापार मंडल की बैठक में व्यापारियों ने डीएम के समक्ष यह समस्या उठाई थी। मुद्द्दा उठाया था। एआरएम ने इस संबंध में चालकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।
यात्रियों को हो रही थी दिक्कत (Roadways News)
हापुड़ रोडवेज डिपो से बरेली, दिल्ली, नोएडा, हरिद्वार, मोदीनगर, किठौर सहित विभिन्न मार्गों पर 112 बसों का संचालन होता है। लेकिन दिल्ली लखनऊ मार्ग पर संचलित होने वाली बसें शहर के बाहर बने नए हाईवे से निकल जाती है । पुराने हाईवे से बसों का संचालन न होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
समस्या को गंभीरता से लिया (Roadways News)
इस संबंध में पिछले माह जिला मुख्यालय पर आयोजित व्यापार मंडल की बैठक में व्यापारियों ने डीएम प्रेरणा शर्मा के समक्ष इस समस्या को रखा था। इस समस्या को अधिकारियों ने गंभीरता से लिया। जिसके बाद एआरएम ने यात्रियों की समस्या को देखते हुए लंबे मार्ग की बसों का संचालन पुराने हाईवे से और फ्लाईओवर के नीचे से कराने का निर्णय लिया है।
यह दिए गए निर्देश
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक ने इस संबंध में सभी चालकों और परिचालकों को रात्रि के समय बसों का संचालन शहर से होते हुए और पुराने हाईवे से करने के आदेश दिए जारी किए गए।

