Khabarwala 24 News Hapur: Roadways News लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान रोडवेज बसें चुनाव ड्यूटी में जाने से बसों का संचालन प्रभावित हो सकता है। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वहीं परिवहन निगम के अधिकारी चुनाव से बची बसों के फेरे बढ़ाकर यात्रियों की परेशानी दूर करने का दावा कर रहे हैं।
संचालन पर पड़ सकता है प्रभाव (Roadways News)
लोकसभा चुनाव में पुलिस बल ड्यूटी और मतदान कर्मियों को मतदान स्थलों तक पहुंचाने के लिए रोडवेज बसों का सहारा लिया जाएगा। पहले चरण से लेकर सातवें चरण के चुनाव तक रोडवेज बसें चुनाव ड्यूटी में व्यस्त रहेंगी, जिससे अगले दो माह तक यात्रियों को बसों की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। पहला चरण 19 अप्रैल को होगा, जबकि जिले में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। चुनाव से पूर्व ही बसों को चुनाव ड्यूटी में रवाना कर दिया जाएगा। फिलहाल होली के बाद प्रशासन की मांग के अनुसार बसों को चुनाव ड्यूटी में भेजा जाएगा। चुनाव और शांति व्यवस्था के चलते बसों के संचालन पर प्रभाव पड़ेगा।
क्या कहते हैं अधिकारी (Roadways News)
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि लोकसभा चुनाव के लिए जितनी बसों की मांग की जाएगी, उतनी बसें चुनाव ड्यूटी में भेज दी जाएंगी। शेष बसों के फेरे बढ़ाकर सभी मार्गों पर बसों का संचालन कराकर यात्रियों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।पूरा प्रयास रहेगा कि यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।