Khabarwala 24 News Hapur: Roadways सेटेलाइट बस अड्डे के लिए बुलंदशहर रोड पर जमीन न मिल पाने के कारण कवायद शुरू नहीं हो सकी है। एक बार फिर से जमीन की तलाश शुरू की जाएगी। शहर के बार बस अड्डा बनने से यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी और शहर में बसों का आगामन से जाम से मुक्ति के साथ साथ दूसरे राज्यों के लिए भी बस मिल सकेंगी।
यात्रियों को हो रही परेशानी (Roadways)
मेरठ रोड पर शहर के बीच रोडवेज बस अड्डा डिपो और वर्कशाप एक साथ संचालित है। यहां से लखनऊ, बरेली, दिल्ली, नोएडा, हरिद्वार के साथ साथ स्थानीय मार्गों के लिए बसों का संचालन किया जाता है। जिससे रोडवेज बस अड्डे के आसपास जाम की स्थिति बनी रहती है और बस अड्डे में यात्रियों के लिए सुविधा का आभाव है। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
नहीं मिल सकी थी तीन हेक्टेयर भूमि (Roadways)
बता दें कि पिछले वर्ष बुलंदशहर रोड पर सेटेलाइट बस अड्डे के लिए रोडवेज के अधिकारियों द्वारा कवायद शुरू की थी। इसलिए लिए अधिकारियों ने जिला प्रशासन के अफसरों से बुलंदशहर रोड पर तीन हेक्टेयर भूमि उपलब्ध कराने की मांग की थी। लेकिन जमीन नहीं मिल सकी। जमीन न मिल पाने के कारण सेटेलाइट बस अड्डा को लेकर चल रही कवायद थम गई थी।
जमीन की फिर की जाएगी तलाश (Roadways)
रोडवेज के अधिकरियों का प्रयास है कि जल्द जमीन मिल जाए ताकि सेटेलाइट बस अड्डे का निर्माण हो सके और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके। इस संबंध में रोडवेज के अधिकारियों का कहना है कि फिर से जमीन के लिए प्रयास किए जाएंगे।