Khabarwala 24 News Hapur: Roadways लोकसभा चुनाव 2024 में रोडवेज बसों को दूसरे जिलों में भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है। हापुड़ डिपो द्वारा चार रोडवेज बसे अद्धसैनिक बलों को दूसरे जिलों में आवागमन के लिए भेजी गई, जो चुनाव पूर्ण होने के बाद ही लौंटेंगी। वहीं चुनाव आने पर मतदान कर्मियों को ले जाने के लिए भी बसें को दूसरे जिलों में भेजा जाएगा, जिससे यात्रियों को बसों की किल्लत से जूझना पड़ सकता है।
क्या है पूरा मामला (Roadways)
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद सहित प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। मतदान केंद्रों की सुरक्षा अद्धसैनिक बलों द्वारा की जाएगी, इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। अद्र्वसैनिक बलों को दूसरे जिलों तक भेजने के लिए पिछले सप्ताह दो बसें भेजी गई थी, अब फिर से दो बसें चुनाव ड्यूटी में भेज दी गई है।इनमें से दो बसें लखनऊ, एक हल्द्वानी और एक बस गोरखपुर मार्ग पर संचालित होती है। पहले चरण का मतदान तिथि नजदीक आते ही अन्य रोडवेज बसों को भी दूसरे जिलों के लिए रवाना कर दिया जाएगा। सातवें चरण तक चुनाव ड्यूटी में बसें जाने से यात्रियों की बसों की किल्लत से जूझना पड़ेगा।
क्या कहते हैं अधिकारी (Roadways)
एआरएम रणजीत सिंह ने बताया कि अभी तक चार बसें अद्धसैनिक बलों को ले जाने के लिए डिपो से भेजी जा चुकी हैं। प्रशासन द्वारा चुनाव ड्यूटी के लिए जितनी बसों की मांग की जाएगी उपलब्ध कराया जाएगा। जिन मार्गो से बसों को भेजा जाएगा उन मार्गो पर बसों के फेरे बढ़ाकर यात्रियों को राहत दिलाई जाएगी। यात्रियों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।