Khabarwala 24 News Hapur: Roadways लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रशासन द्वारा बसों के अधिग्रहण का कार्य किया जा रहा है। हापुड़ डिपो के पास वर्तमान में 112 बस हैं। इसके तहत करीब दस दिन पूर्व चार बसों का अधिग्रहण किया गया था। इसके बाद छह और बसों की मांग हापुड़ डिपो से की गई थी, जिसके बाद बसों को रवाना कर दिया गया है।
बसों का किया अधिग्रहण (Roadways)
हापुड़ डिपो से अभी तक लोकसभा चुनावों के लिए दस बसों को प्रशासन ने चुनाव के लिए अधिग्रहण किया है। इन बसों के माध्यम से पुलिस फोर्स एवं कर्मचारियों को विभिन्न स्थानों के लिए भेजा गया है। डिपो से करीब दस दिन पूर्व हल्द्वानी, लखनऊ एवं बंदायू को चलने वाली बसों को प्रशासन ने अधिग्रहण कर लिया था। इसके बाद अब सोमवार को छह और बसों को प्रशासन के सुपुर्द कर दिया गया है।
यात्रियों की बढ़ सकती है परेशानी (Roadways)
चुनाव के दौरान बसों के अधिग्रहण के डर से अधिकांश प्राइवेट बस संचालक भी अपनी बसों का संचालन बंद कर देते हैं। इस तरह रोडवेज बसों के चुनाव डयूटी में जाने तथा प्राइवेट बसों का संचालन कम होने से यात्रियों के सामने आवागमन की परेशानी बढ़ने की पूर्ण संभावना है। इसके अतिरिक्त अभी और बसों के अधिग्रहण होने की स्थिति में यह समस्या और बढ़ सकती है। एक बस में 50 से 60 यात्री होते हैं। एआरएम रणजीत सिंह ने बताया कि अभी तक दस बस चुनाव डयूटी में जा चुकी है। मांग के अनुरूप अन्य बसों की भी व्यवस्था की जाएगी। प्रयास किया जाएगा यत्रियों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।