Khabarwala 24 News Hapur: Roadways रोडवेज बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब यात्रियों को खटारा बसों से निजात मिलेगी। डिपो को अगले माह तक दस नई बसें मिलने की उम्मीद है। जिसके बाद इनका संचालन विभिन्न रूटों पर किया जाएगा, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी और डिपो की आय भी बढ़ेगी।
112 बसों का विभिन्न रुटों पर किया जाता है संचालन (Roadways)
हापुड़ रोडवेज डिपो से हरिद्वार, बरेली, लखनऊ, दिल्ली, नोएडा, किठौर, मोदीनगर सहित विभिन्न मार्गों पर निगम और अनुबंधित 112 बसों का संचालन किया जाता है। लेकिन नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद के साथ ही अन्य मार्गों पर यात्रियों की संख्या की अपेक्षा बसों की संख्या कम है। दिल्ली व नोएडा रूट पर बसों की संख्या कम होने के कारण यात्रियों को काफी देर तक बसों का इंतजार करना पड़ता है।
इन मार्गों के लिए पिछले वर्ष चार अनुबंधित बसों का संचालन शुरू किया गया, लेकिन इसके बाद भी यात्रियों को राहत नहीं मिल सकी। वहीं अन्य मार्गों पर भी यात्रियों को बसों की किल्लत से जूझना पड़ता है। जिसके बाद डिपो ने शासन से बीस नई बसों की मांग की थी। अगले माह तक डिपो को दस नई व बसें मिलने की उम्मीद है।
क्या कहते हैं अधिकारी (Roadways)
रोडवेज के एआरएम रणजीत सिंह ने बताया कि शासन से बसों की मांग की गई थी, अगले माह तक बसें मिलने की उम्मीद है। जिसके बाद विभिन्न मार्गों पर बसों का संचालन कराकर यात्रियों को राहत दिलाई जाएगी। पूरा प्रयास है कि यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।