Roadways Khabarwala 24 News Hapur: दीपावाली पर त्योहार मनाने के लिए घर लौटने वाले यात्रियों को परेशानी न झेलनी पड़े इसके लिए रोडवेज निगम ने अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है। त्योहारों के दौर स्टॉफ की छुट्टियां निरस्त रहेंगी और चालक परिचालकों के लिए प्रोत्साहन योजना भी चलाई जाएगी। निगम द्वारा व्यस्त मार्गो के साथ लोकल मार्गो पर भी बसों के फेर बढ़ाए जाएंगे। डिपो अधिकारियों द्वारा प्रत्येक 15 मिनट में बसों का संचालन करने का दावा कर रहे हैं।
शहर के काफी लोग अन्य जिलों और राज्यों में कार्य करते हैं और बाहरी जिलों के लोग भी शहर में कार्य करते हैं। 12 नवंबर का दीपावाली पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। ऐसे में अधिकतर लोग त्योहार अपने परिवार के साथ मनाएंगे, जिससे लोग त्योहार से पूर्व ही अपने घरों की तरफ रुख करेंगे। ट्रेनों में त्योहार के दौरान सीटें फुल चल रही है।
बसों के बढ़ाए जाएंगे फेरे (Roadways)
ऐसे में लोग घर जाने के लिए बसों का सहारा लेंगे। डिपो द्वारा लखनऊ, बरेली, दिल्ली, नोएडा, किठौर, मोदीनगर सहित विभिन्न मार्गो पर 106 का संचालन किया जा रहा है। त्योहारी सीजन में सभी बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी हैं और पांच नवंबर से 20 नवंबर तक कर्मचारियों के अवकाश पर भी रोक लगा दी है। इसके साथ ही बसों का संचालन कराने के लिए चालक व परिचालकों के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू करने की भी तैयारी है।
क्या कहते हैं अधिकारी (Roadways)
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक ने बताया कि त्योहारी सीजन में घर लौटने वाले लोगों को यात्रा के दौरान परेशानी नहीं होने दी जाएगी। सभी मार्गो पर बसों के फेरे बढ़ाए जाने की तैयारी है, जिससे यात्रियों को बसों की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा।