Robber bride Khabarwala24 News Gwalior : मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दो लुटेरी दुल्हनों का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि चचेरे भाइयों से एक सप्ताह पहले उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली दो बहनों ने बिचौलियों के जरिए मंदिर में शादी की थी। अब भाइयों का आरोप है कि पांच दिन के अंदर ही दोनों दुल्हनें लाखों रुपयों का सामान और नगदी लेकर फरार हो गईं। पीड़ित भाइयों ने बिचौलियों से अपनी रकम वापस मांगी तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया। इसको लेकर पुलिस से शिकायत की गई है।
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि थाटीपुर थाना क्षेत्र के दर्पण कॉलोनी में रहने वाले दो भाईयों ने अपने बुआ के बेटे और उसके दोस्तों के माध्यम से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली दो सगी बहनों से शादी की थी। नई बहुओं के आने से घर में खुशी का माहौल था। दुल्हनों का जोरदार स्वागत किया गया। मंगल गीत गाए गए, लेकिन किसी को भी इस बात का जरा भी अहसास नहीं था कि परिवार में दो लुटेरी दुल्हनें आई हैं।
लाखों का सोना और नगदी लेकर हुईं फरार
यह घटना गुरुवार को उस समय हुई जब पीड़ित पत्नी से मिलने के बाद किसी काम से गए थे। घर पर उनकी मां, बहन और पिता थे। इस बीच दोनों दुल्हन 6 तोला सोना डेढ़ लाख रुपये नगद लेकर गायब हो गईं। परिवार के सभी सदस्यों को घर के अंदर ही बंद कर दिया। किसी तरह परिवार के सदस्यों ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया और बेटे को इसकी सूचना दी। मां से फोन पर बात कर बेटे के पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि वह थोड़ी देर पहले ही अपनी पत्नी से प्रेम भरे अंदाज में मिलकर गया था।
सगी बहनें हैं दोनों लुटेरी दुल्हन
पीड़ित ने अपनी पत्नी को फोन लगाया तो उसका फोन बंद आया। फिर दूसरे भाई ने भी अपनी पत्नी को फोन किया। उसका भी फोन बंद आया। दोनों लुटेरी दुल्हनें सगी बहने हैं। भरत के पास उनका आधार कार्ड भी है जिसमें उनका पता पारसखंड बरगदवा हरेंया महाराजगंज उत्तर प्रदेश लिखा हुआ है।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
पीड़ित परिवार ने बताया कि 9 और 10 जून को घर में ही सगाई का फंशन हुआ था। फिर 11 जून को दोनों भाईयों की शादी हो गई, दुल्हनों के घर से इस शादी कार्यक्रम में कोई भी शामिल नहीं हुआ था। पीड़ितों ने अपना दुखड़ा पुलिस को सुनाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।