Khabarwala 24 News New Delhi: Rohit Sharma श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक पर चल रही है। जहां भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी 2024 को लेकर अपनी तैयारियों में लगे हैं तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा छुट्टियों का आनंद उठा रहे हैं। हाल ही में रोहित को मुंबई की सड़कों पर लेम्बोर्गिनी दौड़ाते हुए देखा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रोहित की लैम्बोर्गिनी की नंबर प्लेट ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा।
Captain Rohit Sharma spotted in his stunning blue Lamborghini Urus in Mumbai! 💙🥶 The MR 264 of World Cricket knows how to make an entrance both on and off the field! pic.twitter.com/mOKbQOc8Ii
— Hemant Bhavsar (@hemantbhavsar86) August 16, 2024
खास है कार की नंबर प्लेट (Rohit Sharma)
हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मुंबई की सड़कों पर अपनी लेम्बोर्गिनी चलाते हुए देखा गया। हालांकि, फैंस का ध्यान उनकी लेम्बोर्गिनी की नंबर प्लेट पर गया जिस पर ‘0264 लिखा था। बता दें, ये नंबर रोहित के लिए बेहद खास है, क्योंकि उन्होंने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच के दौरान 264 रन बनाए थे, जो इस फॉर्मेट में रोहित की सबसे बड़ी पारी है। रोहित शर्मा की 173 गेंदों पर 264रनों की पारी वनडे इतिहास की सबसे बड़ी पारी है। अभी दुनिया का कोई भी बल्लेबाज रोहित के इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाया है।
रोहित का श्रीलंका के खिलाफ दिखा था जलवा (Rohit Sharma)
टी20 विश्व कप 2024 में धमाल मचाने के बाद रोहित शर्मा से इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद श्रीलंका दौरे पर रोहित की वनडे सीरीज में वापसी हुई थी। वनडे सीरीज में सीरीज में रोहित शर्मा का धमाल देखने को मिला था। जहां एक तरफ भारतीय बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन रहा था तो वहीं रोहित ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया था। इस सीरीज में रोहित के बल्ले से 2 अर्धशतक भी लगाए थे।