Khabarwala 24 News New Delhi: Rohit shetty हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की क्लासिक्स फिल्मों में से एक शोले हैं। रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनी फिल्म उस समय की सुपरहिट फिल्म थी। हाल ही में रोहित शेट्टी ने फिल्म से जुड़े कई राज से पर्दा उठाया है। रोहित ने इंटरव्यू में बताया है कि अमिताभ बच्चन के किरदार को क्यों मारा गया था और धर्मेंद्र के किरदार को क्यों बचा गया। चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह।
फिल्म शोले को लेकर क्या किए खुलासे (Rohit shetty)
रोहित शेट्टी ने फिल्म शोले को लेकर कई खुलासे किए हैं । उन्होंने बोला कि फिल्म रिलीज होने के चार दिनों तक नहीं चली थी। इसके बाद मेकर्स ने फिल्म को फिर से शूट करने का फैसला किया था। किसी को गबर की आवाज सही नहीं लगी तो किसी को अमित जी का मारना पसंद नहीं आया था, क्योंकि फिल्म रिलीज तक वह बड़े स्टार बन चुके थे।
क्या था कारण (Rohit shetty)
रोहित शेट्टी ने बोला कि फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार एक दोस्त का था। उन्होंने अपनी एक्टिंग से उस किरदार में जान डाल दी थी। फिल्म में उनका हर एक सीन धर्मेंद्र जी के साथ फिल्म में उनका काम काफी अच्छा था। उस समय छोटे एक्टर की फिल्म में मौत हो जाती थी। अमित जी धरम जी के सामने कम हीरो थे इसी वजह से उनकी मौत हुई और धरम जी के किरदार की मौत नहीं हुई। वहीं जंजीर और दीवार रिलीज के बाद अमिताभ बच्चन बड़े स्टार बन गए थे।
1975 में रिलीज हुई फिल्म (Rohit shetty)
शोले 1975 को रिलीज हुई थी। यह फिल्म उस समय सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म थी। फिल्म को थिएटर में रिलीज होने के बाद लगभग साढ़े चार साल तक चली थी।