Khabarwala 24 News New Delhi : Rolls-Royce Cullinan भारत में रोल्स-रॉयस कारों की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है। कोई व्यक्ति अगर इस गाड़ी को खरीदना चाहता है तो बैंक से लोन लेकर भी ये कार अपने नाम की जा सकती है। इस लग्जरी ब्रांड की चार कारें भारतीय बाजार में शामिल हैं।
ऑटोमेकर्स ने हाल ही में रोल्स-रॉयस कलिनन के न्यू जनरेशन मॉडल को भारत में लॉन्च किया। रोल्स-रॉयल कलिनन सीरीज II के पेट्रोल वेरिएंट की बात करें तो इस कार की ऑन-रोड प्राइस 12.06 करोड़ रुपये है लेकिन इस कार को खरीदने के लिए ये जरूरी नहीं कि पूरा पेमेंट ही किया जाए।
रोल्स-रॉयस कलिनन खरीदने का पूरा प्रोसेस (Rolls-Royce Cullinan)
इस लग्जरी कार की कीमत 10.50 करोड़ रुपये से शुरू होकर 12.25 करोड़ रुपये तक जाती है। भारत में ये रोल्स-रॉयस की सबसे महंगी कार है। पहले आपको यह तय करना होगा कि आप कितने समय के लिए लोन लेना चाहते हैं। रोल्स-रॉयस कलिनन के न्यू जनरेशन मॉडल को खरीदने के लिए 10.85 करोड़ रुपये का लोन लेना होगा। इस लोन पर बैंक द्वारा लगाई जा रही ब्याज के मुताबिक एक तय राशि आपको हर महीने जमा करनी होगी। इस लग्जरी कार को खरीदने के लिए 1.20 करोड़ डाउन पेमेंट के तौर पर जमा करने होंगे।
9 फीसदी की ब्याज से भरने होंगे इतने रुपये (Rolls-Royce Cullinan)
मान लीजिए आप 9 फीसदी की ब्याज पर 5 साल के लिए लोन लेते हैं तो आपको हर महीने 22.54 लाख रुपये बैंक में जमा करने होंगे। अगर आप ये लोन सात साल के लिए लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज से आपको 17.46 लाख रुपये हर महीने सात साल तक बैंक में जमा करने होंगे। अगर आप लोन पांच साल के लिए लेते हैं तो आपको बैंक को इन पांच सालों में गाड़ी की रकम के अतिरिक्त 2.66 करोड़ रुपये भरने होंगे। वहीं अगर आप 7 साल के लिए ये लोन ले रहे हैं तो आपको अतिरिक्त 3.82 करोड़ रुपये बैंक में जमा करने होंगे।