Thursday, April 24, 2025

Route Diversion ज्येष्ठ गंगा दशहरा मेलाः दो दिन रहेगा रूट डायवर्जन, संभल कर घर से निकलें

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Route Diversion ज्येष्ठ गंगा दशहरा मेलाः Khabarwala24News Hapurः ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर ब्रजघाट में जाम की समस्या से निपटने के लिए 29 और 31 मई को दो दिन रूट डायवर्जन रहेगा। 29 मई की दोपहर 12 बजे से स्नान जारी रहने तक भारी वाहनों को एनएच 09 पर ब्रजघाट की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। व्यवस्थाओं के लिए अधिकारी लगातार ब्रजघाट में गंगा दशहरा के आयोजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। हाईवे पर आवश्यक कटों को बंद कर यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने का प्लान तैयार किया जा रहा है।

Route Diversion ज्येष्ठ गंगा दशहरा मेलाः दो दिन रहेगा रूट डायवर्जन, संभल कर घर से निकलें

29 और 31 मई को दो दिन ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर्व का स्नान होगा। पिछले वर्ष ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर स्नान करने वाले लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ ब्रजघाट और गंगा के कच्चे घाटों पर पहुंची थी। श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो और जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए पुलिस ने प्लान तैयार किया है। ज्येष्ठ दशहरा पर्व पर इस बार अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसलिए नेशनल हाईवे पर अनावश्यक कट बंद कराए गए हैं, वहीं यातायात व्यवस्था को लेकर भी प्लानिंग कर ली गई है, ताकि जाम की स्थिति न बन पाए। पुलिस ने टोल प्रबंधक से भी वार्ता कर वाहनों के सुचारु संचालन की योजना बनाई गई है।

हाईवे पर तैनात रहेगें ट्रैफिक पुलिसकर्मी 

जाम से निपटने के लिए यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए यातायात निरीक्षक समेत ट्रैफिक पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे। ट्रैफिक प्लान भी तैयार कर लिया गया है। आग से बचाव के लिए दमकल कर्मियों को भी तैनात किया जाएगा।

यह रहेगी रूट डायवर्जन की व्यवस्था –

दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाला यातायात- दिल्ली व जनपद गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन मसूरी, धौलाना, गुलावटी होते हुए मौन होते हुए जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बहजोई, डिबाई, चंदौसी के रास्ते होकर मुरेदाबाद जाएंगे।

दिल्ली व जनपद गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद की और जाने वाले भारी वाहनः छिजारसी, धौलाना, गुलावठी होते हुए जनपद बुलन्दशहर नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चंदोसी के रास्ते होते हुए मुरादाबाद को जायेंगे।

हापुड़ से मुरादाबाद जाने वाला यातायातः हापुड़ से मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन सोना पैट्रोल पम्प के सामने से गुलावटी होते हुए जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दोसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जायेगें।

मेरठ से मुरादाबाद जाने वाला भारी वाहन – मेरठ वाया मवाना रोड मीरापुर बैराज, बिजनौर कोतवाली देहात, नगीना, धामपुर, कांठ, छजलैट होते हुये मुरादाबाद को जायेंगे।

मुरादाबाद से गाजियाबाद दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात- मुरादाबाद वाया छजलैट, कांठ, धामपुर, नगीना कोतवाली देहात, बिजनौर बैराज मीरापुर, मवाना – मेरठ ,मोदीनगर , गाजियाबाद होते हुए दिल्ली को जायेगा।

मुरादाबाद से दिल्ली गाजियाबाद की ओर जाने वाले यातायात – जनपद अमरोहा से वाया जोया, नोगांवा सादात, नूरपुर, हल्दोर, बिजनौर बैराज , मीरापुर ,मवाना ,मेरठ ,मोदीनगर गाजियाबाद होते हुये दिल्ली को जायेगा।

गजरौला से गाजियाबाद दिल्ली की ओर जाने वाला यातायातः गजरौला चौपला से वाया मंडी धनौरा, चांदपुर, हल्दौर, बिजनौर बैराज, मीरापुर, मवाना, मेरठ, मोदीनगर गाजियाबाद होते हुये दिल्ली को जायेगा।

स्याना से मेरठ की ओर से हापुड़ की ओर जाने वाला यातायातः स्याना से वाया बीबीनगर गुलावटी, हाफिजपुर, ततारपुर बाईपास, खरखौदा होते हुये मेरठ जायेगा।

नोट- आवश्यकता पड़ने पर हल्के वाहनों का भी डायवर्जन किया जायेगा।

Route Diversion ज्येष्ठ गंगा दशहरा मेलाः दो दिन रहेगा रूट डायवर्जन, संभल कर घर से निकलें Route Diversion ज्येष्ठ गंगा दशहरा मेलाः दो दिन रहेगा रूट डायवर्जन, संभल कर घर से निकलें Route Diversion ज्येष्ठ गंगा दशहरा मेलाः दो दिन रहेगा रूट डायवर्जन, संभल कर घर से निकलें

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles