Khabarwala 24 News Hapur: Route Diversion पूर्णिमा गंगा स्नान पर्व व श्रावण माह के प्रथम सोमवार के को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने यातायात व्यवस्था सुगम एवं सुचारू बनाए रखने के लिए भारी वाहनों का 20 जुलाई की रात दस बजे से 22 जुलाई की शाम छह बजे तक भारी वाहनों की डायवर्जन किया जाएगा। यातायात पुलिस का कहना है कि आवश्यकता पड़ने पर हल्के वाहनों का भी रूट डायवर्जन किया जाएंगे।
दिल्ली से मुरादाबाद/बरेली जाने वाला यातायात (Route Diversion)
दिल्ली व जनपद गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद/बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन लाल कुआं से दादरी, सिकंदराबाद तथा डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए दादरी जी.टी रोड उतरकर सिकदंराबाद, जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे। यदि कोई भारी वाहन किसी कारण डासना से छिजारसी टोल प्लाजा पर आता है तो ऐसे वाहनो को यू.टर्न कराकर वापस पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जायेगा।
इन रास्तों से निकाले जाएंगे वाहन (Route Diversion)
छिजारसी टोल प्लाजा दिल्ली व गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद/अमरोहा की ओर जाने वाले भारी वाहन छिजारसी टोल प्लाजा से मसूरी, धौलाना, गुलावटी होते हुए जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिवाई, चन्दोसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे। थाना हापुड देहात के सामने गाजियाबाद / पिलखुवा की ओर से आकर मुरादाबाद/अमरोहा की ओर जाने वाले भारी वाहन थाना हापुड देहात के सामने से डायवर्ट होकर गुलावटी होते हुए जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दोसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे। ततारपुर चौराहा – मेरठ / खरखौदा/ततारपुर चौराहा से मुरादाबाद/अमरोहा जाने वाला भारी वाहन ततारपुर चौराहा से डायवर्ट होकर हापुड बाईपास, सोना पैट्रोल पम्प के सामने से, गुलावटी होते हुए जनपद बुलन्दशहर, नरोरा/अनुपशहर के रास्ते होकर मुरादाबाद/अमरोहा को जाएंगे। स्याना चौपला मेरठ /गढ़मुक्तेश्वर से मुरादाबाद/अमरोहा/सम्भल जाने वाला भारी वाहन स्याना चौराहा से कस्बा स्याना होते हुए, जनपद बुलन्दशहर, नरोरा/अनुपशहर के रास्ते होकर मुरादाबाद /अमरोहा / सम्भल को जायेगें।
गजरौला से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात (Route Diversion)
गजरौला चौपला से वाया मण्डी धनौरा, चॉदपुर, हल्दोर, बिजनौर, मीरापुर बैराज, मवाना, परिक्षित गढ, किठोर टियाला अन्डर पास ततारपुर चौराहा सोना फ्लाई ओवर निजामपुर फ्लाई ओवर छिजारसी टोल प्लाजा होते हुये गाजियाबाद, दिल्ली को जाएंगे।