Friday, July 26, 2024

Royal Enfield Competitors Triumph Speed 400 और Scrambler 400 X की कीमतें बढ़ी, Royal Enfield से है मुकाबला

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Royal Enfield Competitors क्रूजर बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की बादशाहत को चुनौती देने के लिए कई बाइक लॉन्च हुई हैं। इंडियन क्रूजर बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का एकतरफा दबदबा है। ट्रायम्फ मोटरसाइकिल की दो बाइक Triumph Speed 400 और Scrambler 400 X भी रॉयल एनफील्ड को टक्कर देती हैं हालांकि, दोनों बाइक्स की कीमत में इजाफा हुआ है।

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल और हार्ले डेविडसन जैसी टू-व्हीलर कंपनियां रॉयल एनफील्ड के दबदबे को कम करने की पूरी कोशिश कर रही हैं। ट्रायम्फ मोटरसाइकिल भारत में Triumph Speed 400 और Scrambler 400 X बेचती है। ये दोनों शानदार बाइक हैं जो रॉयल एनफील्ड की 350cc बाइक को टक्कर देती हैं। हालांकि, अभी खरीदने से जेब पर बोझ पड़ सकता है क्योंकि इनकी कीमतें बढ़ गई हैं।

लॉन्च होने के 9 महीने के बाद पहली बार कीमत में इजाफा (Royal Enfield Competitors)

ट्रायम्फ स्पीड 400 के लॉन्च होने के 9 महीने बाद पहली बार इस बाइक की कीमत में इजाफा किया गया है। इसी तरह स्क्रैंबलर 400 एक्स की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है। पिछले साल ट्रायम्फ स्पीड 400 को 2.33 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन इसकी इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमत 2.23 लाख रुपये रखी गई थी। हालांकि, यह कीमत केवल शुरुआती 10,000 बुकिंग्स के लिए थी।

ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैंबलर 400 एक्स की परफॉर्मेंस (Royal Enfield Competitors)

स्पीड 400 के कुछ महीनों के बाद स्क्रैंबलर 400 एक्स को लॉन्च किया गया था। उस समय इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.63 लाख रुपये थी। इसका मेन मुकाबला रॉयल एनफील्ड और KTM की बाइक्स से है। ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैंबलर 400 एक्स में 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ 398.15 cc इंजन की पावर दी गई है। इस लिहाज से ये दोनों बाइक्स परफॉर्मेंस में काफी शानदार हैं।

ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैंबलर 400 एक्स की नई कीमत (Royal Enfield Competitors)

ट्रायम्फ ने अपनी दोनों मोटरसाइकिल के दाम में इजाफा कर दिया है। इन दोनों बाइक्स की कीमत में 1,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। नई कीमत की बात करें तो ट्रॉयम्फ स्पीड 400 का नया एक्स-शोरूम प्राइस 2,34,497 लाख रुपये है। वहीं, ट्रायम्फ स्क्रैंबलर एक्स की नई एक्स-शोरूम कीमत 2,64,496 लाख रुपये हो गई है। ये दोनों ही बाइक्स ऑफ-रोड राइडिंग के लिए फेमस हैं।

इनपुट लागत की वजह से कंपनी ने बढ़ाई है इसकी कीमत (Royal Enfield Competitors)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, माना जा रहा है कि महंगाई बढ़ने और बढ़ती इनपुट लागत की वजह से बाइक के दाम बढ़ाए गए हैं। हालांकि, बजाज ऑटो या ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है कि ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैंबलर 400 एक्स की कीमत क्यों बढ़ाई गई है। दोनों बाइक्स में इंटिग्रेटेड मल्टी-फंक्शन एलसीडी स्क्रीन के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर मिलता है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!