Saturday, July 6, 2024

Royal Enfield 650cc इंजन से है लैस, जबरदस्त अंदाज में मार्वेल की वेब सीरीज में दिखेगी ये देसी मोटरसाइकिल

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Royal Enfield हार्ले-डेविडसन, ट्रायम्फ और कावासाकी जैसी बड़े ग्लोबल टू-व्हीलर ब्रांड्स के मोटरसाइकिल दुनियाभर में लोकप्रिय हैं। अब इन कंपनियों की लिस्ट में रॉयल एनफील्ड भी शामिल हो गई है। दरअसल, रॉयल एनफील्ड की एक पॉवरफुल बाइक अपने जबरदस्त अंदाज में जल्द ही आपको मार्वल स्टूडियो के नए वेब सीरीज एको (Echo) में देखने को मिलेगी। हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर चल रहे वेब सीरीज ‘एको’ में इस बाइक को एक्ट्रेस लोपेज द्वारा चलाते हुए दिखाया गया है। रॉयल एनफील्ड की यह बाइक कॉन्टिनेंटल जीटी 650 है जिसे फिल्म के अनुसार मॉडिफाई किया गया है। भारत में रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमत 3.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कंपनी 650cc इंजन में इंटरसेप्टर की भी बिक्री कर रही है। आइए जानते हैं सीरीज में कैसी लग रही है रॉयल एनफील्ड की ये बाइक।

वेब सीरीज के लिए मॉडिफाइड (Royal Enfield)

वेब सीरीज में इस्तेमाल की गई रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को पूरी तरह मॉडिफाई किया गया है। इस नए सीरीज के टीजर में बाइक के सामने आते ही भारतीय दर्शक इसकी जमकर सराहना करे हैं। भारत में रॉयल एनफील्ड के फैन्स का मानना है कि यह एक भारतीय टू-व्हीलर कंपनी के लिए सम्मान की बात है कि उसकी मोटरसाइकिल अंतरराष्ट्रीय वेब सीरीज में फीचर की जा रही है।

गनमेटल व कॉपर पेंट का यूज (Royal Enfield)

बाइक को ‘एको’ वेब सीरीज की थीम के अनुसार मॉडिफाई किया गया है। टीजर में दिख रही कॉन्टिनेंटल जीटी में नया हैंडल बार, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एग्जॉस्ट, फेंडर के अलावा बहुत कुछ बदला गया है। कुल मिलाकर यह बाइक अपने असली मॉडल से काफी आकर्षक और रॉ नेचर की दिख रही है। बाइक में कई जगह गनमेटल और कॉपर पेंट का इस्तेमाल किया गया है जिससे इसके काफी दमदार लुक मिल रहा है।

650cc इंजन से लैस है बाइक (Royal Enfield)

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में दो सिलेंडर वाला 650सीसी इंजन लगाया गया है जो 48 बीएचपी की पॉवर और 52.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। वहीं बाइक में आगे 320 एमएम और पीछे 240 एमएम ब्रेक लगाया गया है। बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस और राइडर की सेफ्टी के लिए बाइक को डुअल चैनल एबीएस (ABS) से भी लैस किया गया है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!