Tuesday, January 14, 2025

Royal Enfield Scram 440 भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाली है यह मोटरसाइकिल, जान लें शानदार फीचर्स और इसकी खासियत

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Royal Enfield Scram 440 भारत में जल्द ही रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 लॉन्च होने वाली है। स्क्रैम 440, स्क्रैम 411 का अपडेटेड वर्जन है और इसमें कई महत्वपूर्ण सुधार किए गए हैं। यह बाइक पहली बार Motoverse 2024 में शोकेस की गई थी और इसकी कीमत इस महीने घोषित होने की उम्मीद है। रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 की बुकिंग्स जल्द ही शुरू होने वाली हैं। उम्मीद है कि बाइक को इस महीने के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। आइए इस नई मोटरसाइकिल के बारे में सबकुछ जानते हैं।

1. बड़ा और पावरफुल इंजन (Royal Enfield Scram 440)

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 में 411cc इंजन का बड़ा वर्जन लगाया गया है, जिसकी क्षमता अब बढ़कर 443cc हो गई है। ये इंजन 6,250rpm पर 25.4bhp की पावर आउटपुट जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं, 4,000rpm पर 34Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स (Royal Enfield Scram 440)

इस बाइक में 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलेंगे। रॉयल एनफील्ड का दावा है कि इस नए इंजन में बेहतर टॉप-एंड प्रदर्शन है। यह लंबी यात्रा के दौरान अधिक आरामदायक और रिफाइन है।

2. नई तकनीक और फीचर्स (Royal Enfield Scram 440)

स्क्रैम 440 को नई तकनीक और फीचर्स के साथ अपडेट किया है, जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं। इसमें LED हेडलाइट्स, स्विचेबल डुअल-चैनल ABS, रिवाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम, पुल-टाइप क्लच और टॉप बॉक्स माउंट का विकल्प मिलते हैं।

3. दो वैरिएंट्स में उपलब्ध (Royal Enfield Scram 440)

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। इसमें ट्रेल वैरिएंट 19/17-इंच के ट्यूब-टाइप स्पोक व्हील्स मिलेंगे। वहीं, फोर्स वैरिएंट में अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स मिलते हैं।

4. नए कलर ऑप्शन्स (Royal Enfield Scram 440)

बाइक के डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इसके कलर स्कीम को अपडेट किया गया है। स्क्रैम 440 अब 5 कलर ऑप्शन फोर्स टील, फोर्स ब्लू, फोर्स ग्रे, ट्रेल ग्रीन और ट्रेल ब्लू जैसे कलर ऑप्शन मिलते हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles