Thursday, April 17, 2025

Royal Enfield Scram 440 रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की नई एडवेंचर बाइक Scram 440, दो वेरिएंट आए सामने, कीमत है इतनी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi :Royal Enfield Scram 440  देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने इस साल अपने व्हीकल पोर्टफोलियो में नए लॉन्चेज की शुरुआत कर दी है। कंपनी ने अपनी पहली लॉन्चिंग के तौर पर स्क्रैम 440 को पेश किया है। Royal Enfield Scram 440 को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके बेस मॉडल ट्रेल की कीमत 2.08 लाख रुपये और फोर्स वेरिएंट की कीमत 2.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।

वायर-स्पोक व्हील (Royal Enfield Scram 440)

बता दें कि, बेस वेरिएंट Scram 440 Trail में वायर-स्पोक व्हील दिया गया है। वहीं टॉप मॉडल ‘Force’ में अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर दिया गया है। ये दोनों ही वेरिएंट कंपनी के अधिकृत डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इसके अलावा इन्हें कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से बुक किया जा सकता है।

पावर और परफॉर्मेंस (Royal Enfield Scram 440)

एक बेहतर एडवेंचर बाइक के तौर पर पेश की गई नई Scram 440 में कंपनी ने 443 सीसी की क्षमता का एयर/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया है। जो 25.4hp की पावर और 34Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

6-स्पीड गियरबॉक्स (Royal Enfield Scram 440)

इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का कहना है कि SOHC वाल्वट्रेन में सुधार करके नॉइस, वाइब्रेशन और हार्सनेस (NVH) लेवल को कम करने पर काम किया गया है। यानी ये बाइक आपको स्मूथ राइड देगी।

ABS और LED हेडलाइट (Royal Enfield Scram 440)

रॉयल एनफील्ड ने स्क्रैम 440 के चेसिस को भी मजबूत किया है और अब आप पीछे की तरफ एक टॉप बॉक्स भी लगा सकते हैं। जिसकी भार वहन क्षमता 10 किलोग्राम है। इस बाइक के दोनों वेरिएंट में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और LED हेडलाइट को बतौर स्टैंडर्ड दिया जा रहा है।

ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम (Royal Enfield Scram 440)

इसके अलावा बाइक में कंपनी ने ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम की भी सुविधा दी है। Royal Enfield Scram 440 में कंपनी ने 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इस मोटरसाइकिल का कुल वजन 197 किलोग्राम है। इस बाइक को कुल 5 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। जिसमें बेस ट्रेल वेरिएंट के लिए ब्लू और ग्रीन और टॉप फोर्स वेरिएंट के लिए ब्लू, टील और ग्रे का विकल्प मिलता है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles