Sunday, December 22, 2024

RRB NTPC RECRUITMENT रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 14 सितंबर से आवेदन, जानें आयु सीमा-योग्यता

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : RRB NTPC RECRUITMENT रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी भर्ती 2024 के लिए 11558 पदों पर भर्ती निकाली है, इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन 13 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है। वहीं, SC और ST को आयुसीमा में छूट दी गई है। 12वीं पास हो या अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडम‍िशनल ले ल‍िया हो. ग्रेजुएट पदों के ल‍िए उम्‍मीदवार के पास ग्रेजुएशन की ड‍िग्री होनी चाह‍िए।

अंडर ग्रेजुएट पोस्ट (RRB NTPC RECRUITMENT)

जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट: 990 पद
अकाउंट्स क्लर्क (सह टाइपिस्ट): 361 पद
ट्रेन क्लर्क: 72 पद
वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क: 2022 पद

ग्रेजुएट पोस्ट (RRB NTPC RECRUITMENT)

गुड्स ट्रेन मैनेजर: 3144 पद
मुख्य वाणिज्य सह टिकट पर्यवेक्षक: 1736 पद
वरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट: 732 पद
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट: 1507 पद
स्टेशन मास्टर: 994 पद

कुल पद 11558

चयन प्रक्रिया (RRB NTPC RECRUITMENT)

उम्मीदवार को सबसे पहले ऑनलाइन परीक्षा सीबीटी 1 देना होगा। इसके बाद ऑनलाइन परीक्षा सीबीटी 2 देना होगा। टाइपिंग टेस्ट (कौशल परीक्षण) / एप्टीट्यूड टेस्ट,डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेडिकल टेस्ट पास करना होगा।

आवेदन शुल्क (RRB NTPC RECRUITMENT)

एससी/एसटी, एक्स सर्विसमैन, दिव्यांग, महिला, ट्रांसजेंडर और अल्पसंख्यकों या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EBC) के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये । ईबीसी कैटेगरी ओबीसी और EWS से अलग है। अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अप्लीकेशन फीस 500 रुपये है।सीबीटी परीक्षा में शामिल होने के बाद बैंक चार्ज काटकर शेष फीस वापस हो जाएगी।

महत्‍वपूर्ण तारीखें (RRB NTPC RECRUITMENT)

ग्रेजुएट लेवल की वैकेंसी के ल‍िए आवेदन प्रक्र‍िया 14 स‍ितंबर से शुरू होगी और उम्‍मीदवार 13 अक्‍टूबर 2024 तक अप्‍लाई कर सकते हैं। अंडर ग्रेजुएट लेवल के ल‍िए आवेदन प्रक्र‍िया 21 स‍ितंबर को शुरू होगी और 20 अक्‍टूबर 2024 तक चलेगी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles