Khabarwala 24 News New Delhi: RRC WR Apprentice Recruitment 2024 अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने बंपर भर्ती निकाली है, जिसमें अपरेंटिस के खाली पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर जाकर आवेदन की पूरी प्रक्रिया जान सकते हैं। आइए भर्ती की प्रक्रिया जानते हैं।
इतने पदों पर निकली भर्ती (RRC WR Apprentice Recruitment 2024)
रेलवे भर्ती सेल , पश्चिमी रेलवे ने अपरेंटिस के लिए 5066 पदों पर भर्ती निकाली है। अभ्यर्थी 23 सितंबर से लेकर 22 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास होना जरूरी है, जिसमें 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। योग्य उम्मीदवारों की आयु 22 अक्टूबर, 2024 तक 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही एनसीवीटी व एससीवीटी से आईटीआई प्रमाणपत्र अनिवार्य है।
मेरिट लिस्ट पर किया जाएगा चयन (RRC WR Apprentice Recruitment 2024)
अभ्यर्थियों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा, जिसमें 10 वीं और आईटीआई दोनों प्रमाणपत्रों के अंकों का औसत प्रतिशत शामिल होगा। फाइनल सेलेक्शन के लिए मूल दस्तावेजों और मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र के सत्यापन की आवश्यकता होगी।
आवेदन शुल्क कितने लगेंगे ? (RRC WR Apprentice Recruitment 2024)
आवेदन के लिए 100 रुपये शुल्क लगेंगे, जो वापस नहीं होंगे। हालांकि, एससी/एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार, भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। जिन परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम है, ऐसे उम्मीदवार ईडब्ल्यूएस के पात्र होंगे।