खबरWALA24 न्यूज, हापुड़:
कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला से मकान बेचने के नाम पर कुछ आरोपियों ने 18 लाख रुपये हड़प लिए। आरोपितों ने मकान का बैनामा किसी अन्य के नाम पर कर दिया। रुपये वापस मांगने पर इंकार करते हुए पीड़िता को हत्या की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला रामगंज की रहने वाली मोनिका ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात मोहल्ला श्रीनगर के रहने वाले विजय व अन्य लोगों से हुई। इन लोगों ने पीड़िता को बताया कि वह मोहल्ला श्रीनगर स्थित उनका तीन मंजिला मकान है जिसे वह बेचना चाहते हैं। दोनों पक्षों के बीच मकान का सौदा 33 लाख रुपये में हुआ था। विभिन्न तिथियों में पीड़िता ने अारोपितों को 18 लाख रुपये बैंक आरटीजीएस, चैक और नकद एडवांस के रूप में दिए थे। शेष धनराशि बैनामा के समय देने तय हुए थे।
आरोप है कि 18 नवंबर 2022 को पीड़िता को पता चला कि आरोपियों ने अन्य महिला के नाम मकान का बैनामा कर दिया है। मामले की जानकारी पर पीड़िता के होश उड़ गए। पीड़िता ने आरोपितों से पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने पीड़िता के साथ गाली गलौज करते हुए हत्या की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।