Khabarwala 24 News New Delhi : Rudraksha Mala Astrology प्राचीन समय में रुद्राक्ष की माला या किसी अन्य देवी-देवताओं की माला को तब पहना जाता था, जब किसी ग्रह को शांत करने की आवश्यकता होती थी। क्योंकि जैसे आपको नौकरी नहीं मिल रही है और आपके घर में आर्थिक तंगी बनी हुई है तो घरेलू कलह आदि प्रकार की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए ज्योतिष शास्त्री रुद्राक्ष की माला, किसी अन्य देवी देवता की माला या रत्न जड़ित अंगूठी पहनने की सलाह देते थे तो उस समय यह लाभप्रद होता है।
किसी भी व्यक्ति को ऐसे ही रुद्राक्ष की माला और लॉकेट को गले में नहीं पहन लेना चाहिए, क्योंकि इससे आपकी ग्रह दशा अनुचित फल देगा। अगर आप रुद्राक्ष धारण करना चाहते हैं तो इस के लिए नियम बने हुए हैं।
रुद्राक्ष की माला और लॉकेट क्यों नहीं पहनना चाहिए (Rudraksha Mala Astrology)
1. शारीरिक और मानसिक समस्याएं होने लगेगी (Rudraksha Mala Astrology)
रुद्राक्ष की माला बुध ग्रह को कंट्रोल करता है, यदि आपके जीवन में सब कुछ मंगलकारी हैं और सब ग्रह अपने यथोचित स्थान पर हैं तब आप रुद्राक्ष की माला धारण भूलकर भी न करें। यदि फिर भी आप एस करेंगे तो बुध ग्रह अपने यथोचित स्थान से हट जाएगा जिसके परिणाम स्वरूप आपको कई तरह की शारीरिक और मानसिक समस्याएं होने लगेगी।
2. समाज की मुख्यधारा से अलग-थलग हो जाएंगे (Rudraksha Mala Astrology)
यदि आप प्लेटिनम, सोने, चांदी और अन्य मिश्रित धातुओं से बनी चैन में रुद्राक्ष और लॉकेट को डालकर पहन रहे हैं तो आपके जीवन में तबाही आ जाएगी तथा आप पूरी तरह से समाज की मुख्यधारा से अलग-थलग हो करके बर्बाद हो जाएंगे। यदि नियमों के अनुसार रुद्राक्ष की माला को धारण किया जाएगा तो परिणाम अनुकूल होंगे अन्यथा इसका रिजल्ट भी प्रतिकूल देखने को मिलेगा।
3. कुंडली अलग-अलग और नक्षत्र अलग-अलग (Rudraksha Mala Astrology)
रुद्राक्ष की माला किसी भी व्यक्ति को ऐसे नहीं धारण करना चाहिए, क्योंकि हर व्यक्ति की कुंडली अलग-अलग होती है और नक्षत्र भी अलग-अलग होते हैं। आज-कल की युवा पीढ़ी फैशन वश रुद्राक्ष की माला गले में पहनते हैं या उसे अपनी हाथ में बांध लेते हैं। इतना ही नहीं वह देवी-देवताओं की तस्वीर की लॉकेट को भी गले में लटका लेते हैं। क्योंकि ऐसा करके वो सुंदर दिखना चाहते हैं।