Khabarwala 24 News New Delhi : RUV350 New Electric Scooter भारतीय कंपनी BGauss ने भी अपना RUV350 नाम का इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर पेश किया है । C 12 मॉडल के बाद यह कंपनी का दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे 25 जून को लांच किया जाएगा। इस नए स्कूटर का डिजाइन इसके लिए प्लस पॉइंट होने वाला है। कंपनी का दावा है कि यह भारत का पहला Recreational Utility Vehicle है। लेकिन अब तक इसकी बैटरी और रेंज के बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
किसी भी रास्ते पर (RUV350 New Electric Scooter)
बता दें कंपनी नया स्कूटर बनाने से पहले इसका रिसर्च एंड डेवलपमेंट करती है। भारतीय मार्केट में इसका मुकाबला पहले से मौजूद Ather, Ola electric, TVS, Bajaj और हीरो जैसे ब्रांड के सब इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा। कंपनी का दावा है कि RUV350 को किसी भी तरह की रास्तों पर आसानी से चलाया जा सकता है।
यूनिक है डिजाइन (RUV350 New Electric Scooter)
BGauss कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को RUV 350 का डिजाइन बेहद यूनिक और हटकर बनाया इसमें आरामदायक सीट और बड़े साइज के व्हील दिए गए हैं जिसमें ट्रैफिक में भी आराम से चलाया जा सकता है । इसमें इनोवेशन और सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
जल्द करेंगे लाॅंच (RUV350 New Electric Scooter)
देश में लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर व्हीकल की डिमांड बढ़ रही है लेकिन इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की तस्वीर कंपनी की तरफ से शेयर की गई है जिसमें डिजाइन और फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं मिली है। खबरों के अनुसार ,जल्दी ही इसे लांच किया जाएगा तब तक इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।