SA VS NED WORLD CUP 2023 : Khabarwala 24 News New Delhi : वर्ल्ड कप 2023 में एक के बाद एक एेसे उलटफेर सामने आ रहे हैं, जिसका क्रिकेट फैंस अंदाजा भी नहीं लगा रहे। बीती रात (17 अक्टूबर) को एक बड़ा उलटफेर हुआ। नीदरलैंड्स की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराकर सभी को चौका दिया। यह इस वर्ल्ड कप का दूसरा उलटफेर रहा। इससे पहले अफगानिस्तान ने 15 अक्टूबर को खेले गए मैच में इंग्लैंड को हरा दिया था। इन दो मुकाबलों ने वर्ल्ड कप के मैचों में रोमांच बढ़ा दिया।
इंग्लैंड पर अफगानिस्तान की जीत की चर्चा अभी खत्म भी नहीं हुई कि नीदरलैंड्स की दक्षिण अफ्रीका पर जीत हासिल कर वर्ल्ड कप में रोमांच ला दिया। अब वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की रेस आसान नहीं रहने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स दो ऐसी टीमें हैं जो टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली नौ बड़ी टीमों के खिलाफ कम ही मुकाबले खेल पाती है। यह दोनों टीमें इस वर्ल्ड कप की सबसे कमजोर टीमें भी मानी जाती है। आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में इनका स्थान क्रमशः नौवां और चौदहवां है।
टी20 क्रिकेट में तो यह टीमें पहले भी उलटफेर कर चुकी हैं लेकिन जैसे-जैसे क्रिकेट का फॉर्मेट बड़ा होता जाता है तो छोटी टीमों के लिए बड़ी टीमों पर जीत आसान नहीं होती, लेकिन अफगानिस्तान और फिर नीदरलैंड्स ने तीन दिनों के भीतर दो उलटफेर कर सारे दावों को दूर कर दिया है।
बिगाड़ेगा सेमीफाइनल का गणित
वर्ल्ड कप 2023 में सभी टीमें अब तक 3-3 मुकाबले खेल चुकी हैं। इनमें से 9 टीमों को कम से कम एक जीत मिली है। यानी किसी भी टीम को सेमीफाइनल की रेस से बाहर नहीं समझा जा सकता। अगर श्रीलंका, नीदरलैंड्स या अफगानिस्तान इस रेस में पिछड़ती भी हैं तो इन टीमों ने अपने अभी तक के खेल से यह तो साबित कर दिया है कि ये इस टूर्नामेंट्स में एक-दो और उलटफेर कर अन्य टीमों का गणित जरूर बिगाड़ सकती हैं।
मैच का कैसा रहा रोमांच?
नीदरलैंड्स ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय महज 112 रन के कुल योग पर 6 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन यहां से स्कॉट एडवर्ड्स ने कप्तानी पारी खेली और बल्लेबाजों के साथ मिलकर नीदरलैंड्स को निर्धारित 245 रन तक पहुंचा दिया। इसके बाद बाकी का काम डच गेंदबाजों ने कर दिखाया। नीदरलैंड्स ने शुरुआत से ही कसी हुई गेंदबाजी की और नियमित अंतराल में विकेट झटकते रहे। नतीजा यह हुआ कि प्रोटियाज टीम 207रन पर ऑल आउट हो गई।