Khabarwala 24 News New Delhi : Sadia Khateeb Interview जॉन अब्राहम ने अपने करियर में कई सारे शानदार रोल्स प्ले किए हैं लेकिन साल 2004 में आई उनकी फिल्म ‘धूम’ में उनके किरदार को हर किसी ने पसंद किया था। वो पहला मौका था जब ‘धूम’ में जॉन के लंबे बाल और स्टाइलिश बाइक चेजिंग सीन्स पर कई लड़किया फिदा हो गई थीं। उन्हीं में से एक एक्ट्रेस सादिया खातीब भी थीं जिनका एक्टर पर क्रश आ गया था। खास बातचीत में सादिया अपने को-स्टार जॉन अब्राहम के साथ पहुंची थीं जहां उन्होंने एक्टर से जुड़ा अपना एक मजेदार किस्सा शेयर किया था।
जॉन पर आ गया था क्रश (Sadia Khateeb Interview)
सादिया ने बताया कि उन्हें ‘धूम’ के बाद जॉन पर क्रश आ गया था और वो एक्टर को अपने स्कूल में अपना बॉयफ्रेंड बताती थीं। एक्ट्रेस ने बताया, ‘मैं स्कूल में चौथी क्लास में पढ़ती थी जब मैंने धूम देखी और तब मैं कबीर के किरदार से मिली। तभी से मुझे वो बाइक वाले पार्ट और कबीर से प्यार हो गया था। मुझे याद है मैं स्कूल में जाकर अपने दोस्तों और सभी के सामने बोलती थी कि मेरा एक बॉयफ्रेंड है जिसका नाम कबीर है।
कबीर मेरी जिंदगी में अहम (Sadia Khateeb Interview)
वो बाइक चलाता है और उसके लंबे बाल हैं। सभी ने मेरी बात पर यकीन कर लिया था कि कश्मीर में कोई कबीर नाम का लड़का है।’ सादिया ने आगे हंसते हुए इस पूरी कहानी को बनाने की वजह बताई। उन्होंने कहा, ‘वहां कभी कोई कबीर था ही नहीं। मैंने बस इस कहानी के जरिए लोगों को काफी समय तक बेवकूफ बनाया। लेकिन कबीर मेरी जिंदगी में काफी समय तक सबसे अहम हिस्सा रहा था।
‘रक्षाबंधन’ में नजर आई (Sadia Khateeb Interview)
वो एक काल्पनिक किरदार था जो मेरे दिमाग में छठी क्लास तक बैठा रहा था लेकिन तभी मेरे दोस्तों को भी पता चल गया था कि मैं उन्हें इतने समय से बेवकूफ बना रही थी।’ सादिया खातीब ने अपना बॉलीवुड करियर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘शिकारा’ से शुरू किया था। इसके बाद वो अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ में भी नजर आई थीं।
‘द डिप्लोमेट’ में आएंगी (Sadia Khateeb Interview)
अब वो अपने बचपन के क्रश रहे एक्टर जॉन अब्राहम से साथ फिल्म ‘द डिप्लोमेट’ में नजर आएंगी। जिसमें वो एक इंडियन लड़की का किरदार निभा रही हैं जो पाकिस्तान से अपने देश वापस जाना चाहती हैं। उनकी मदद जॉन अब्राहम करते नजर आएंगे जो फिल्म में एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में उनके अलावा एक्टर शारिब हाश्मी भी हैं। फिल्म को शिवम नायर ने डायरेक्ट किया है और ये 14 मार्च यानी होली पर रिलीज होगी।