Khabarwala 24 News New Delhi : Safdarjung Hospital PET Scan सफदरजंग अस्पताल में अगले महीने से कैंसर मरीजों के लिए पेट-स्कैन की सुविधा शुरू हो जाएगी। एक पेट-स्कैन मशीन स्थापित की जा रही है जिससे मरीजों को किफायती दरों पर जांच मिल सकेगी। एम्स के बाद सफदरजंग दिल्ली का दूसरा अस्पताल होगा जहाँ यह सुविधा उपलब्ध होगी जिससे निजी लैब में महंगे स्कैन से राहत मिलेगी। अस्पताल में दो पेट (पॉजिट्रान एमिशन टोमोग्राफी)-सीटी स्कैन मशीनें लगेंगी। इसमें से एक पेट स्कैन मशीन खरीदकर अस्पताल पहुंच चुकी है और इसे सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में स्थापित किया जा रहा है।
पेट-स्कैन की मिलेगी सुविधा (Safdarjung Hospital PET Scan)
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि उम्मीद है कि अगले माह के अंत तक इस मशीन का संचालन शुरू हो जाएगा। इससे एम्स के बाद सफदरजंग अस्पताल में भी पेट-स्कैन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी इसलिए कैंसर मरीजों को अस्पताल में ही किफायती शुल्क पर पेट-स्कैन जांच की सुविधा मिलने लगेगी। बताया गया कि दूसरी मशीन भी तीन-चार महीने में लग जाएगी। इससे सफदरजंग अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्हें भारी भरकम रकम खर्च कर निजी डायग्नोस्टिक लैब में जांच कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
सिर्फ पांच अस्पतालों में मशीन (Safdarjung Hospital PET Scan)
वैसे तो हृदय रोग व न्यूरो की बीमारियों में भी कई बार पेट-स्कैन की जरूरत होती है लेकिन, कैंसर की जांच में इसका इस्तेमाल सबसे अधिक होता है। शरीर में कैंसर के फैलाव का पता लगाने के लिए यह जांच जरूरी होती है। मौजूदा समय में सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा सीमित है। दिल्ली में भी सरकारी क्षेत्र के सिर्फ पांच अस्पतालों पेट-स्कैन मशीन उपलब्ध है। जिसमें एम्स, दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान, आइएलबीएस, आर्मी अस्पताल और इनमास (इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज) शामिल है। आर्मी अस्पताल सामान्य मरीजों के इलाज के लिए अधिकृत नहीं है।
जांच का शुल्क 16,500 रुपये (Safdarjung Hospital PET Scan)
दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में न्यूक्लियर मेडिसिन के विशेषज्ञ डाक्टर उपलब्ध नहीं होने के कारण पेट-स्कैन मशीन बंद पड़ी है। आइएलबीएस में इस जांच का शुल्क 16,500 रुपये है। ऐसे में दिल्ली में सिर्फ दो सरकारी संस्थानों एम्स व इनमास में ही किफायती शुल्क पर यह जांच का विकल्प उपलब्ध है। एम्स में पहली बार पेट-स्कैन जांच कराने का शुल्क 7500 रुपये और बाद में फालोअप जांच का शुल्क 4000 हजार रुपये निर्धारित है। एम्स के बाद सफदरजंग दिल्ली का दूसरा बड़ा अस्पताल है लेकिन, अभी तक इसमें पेट-स्कैन की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
जेब पर पड़ती है आर्थिक मार (Safdarjung Hospital PET Scan)
इस अस्पताल में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के मरीज इलाज के लिए अधिक पहुंचते हैं। ऐसे में जरूरतमंद मरीज निजी अस्पतालों व डायग्नोस्टिक लैब में 18,000-24,000 रुपये भुगतान कर यह जांच कराने को मजबूर होते हैं। इस वजह से मरीजों की जेब पर आर्थिक मार पड़ती है। लिहाजा, लंबे समय से इस अस्पताल में पेट-स्कैन मशीन लगाने की जरूरत महसूस की जा रही थी। पहले सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत यह मशीन लगाने की पहल की गई थी लेकिन मशीन महंगी होने के कारण किसी निजी डायग्नोस्टिक लैब ने इस परियोजना में दिलचस्पी नहीं दिखाई।
मशीन लगाने की प्रक्रिया जारी (Safdarjung Hospital PET Scan)
इसके बाद अस्पताल में सरकारी खर्च से मशीन खरीदने की पहल की। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि दो पेट-स्कैन मशीन लगाने की प्रक्रिया चल रही है। इसमें से एक मशीन सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक में स्थापित भी की जा रही है। मई में इसका संचालन शुरू करने का लक्ष्य है। दूसरी मशीन लगने में थोड़ा समय लगेगा। इस अस्पताल में न्यूक्लियर मेडिसिन का विभाग पहले से मौजूद है और डाक्टर भी हैं। इसलिए मरीजों को पेट-स्कैन जांच की सुविधा उपलब्ध कराने में डाक्टरों की समस्या आड़े नहीं आएगी।