Khabarwala 24 News New Delhi: Saif ali Khan Admitted बॉलीवुड के अभिनेता सैफ अली खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आज सुबह से सैफ अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी सर्जरी हुई है। सैफ की पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी उनके साथ अस्पताल में मौजूद हैं। इस खबर ने एक्टर के तमाम चाहनेवालों को परेशान कर दिया है। सभी यह जानने के लिए बेकरार हैं कि आखिर सैफ को क्या हुआ है?
सैफ को क्या हुआ? (Saif ali Khan Admitted)
जानकारी के अनुसार, सैफ अली खान के घुटने और कंधे में फ्रैक्चर हो गया था। इसी वजह से उन्हें आज सुबह ही मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा। सैफ अली खान के घुटने की सर्जरी हुई है. करीना भी पति के साथ अस्पताल में मौजूद हैं। इस सर्जरी की जरूरत अचानक तो नहीं पड़ी। सूत्रों के अनुसार लंबे समय से ये पेंडिंग थी जिसे आज कराया गया है। सर्जरी ज्यादा सीरियस नहीं है। सैफ भी अब ठीक हैं। घबराने वाली भी कोई बात नहीं है।
सैफ की पहले भी हो चुकी सर्जरी (Saif ali Khan Admitted)
यह पहली बार नहीं है, जब सैफ अली खान को चोट लगी हो। इससे पहले भी वो कई बार शूटिंग सेट पर जख्मी हो चुके हैं। वर्ष 2016 में फिल्म रंगून की शूटिंग के दौरान भी सैफ के अंगूठे में चोट लगी थी। इसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी, हालांकि, वो सर्जरी भी ज्यादा सीरियस नहीं थी।
सैफ का फिल्मों में बरकरार है जलवा (Saif ali Khan Admitted)
सैफ अली खान की बात करें तो वो 53 की उम्र में भी फिल्मों में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। एक्टर को आखिरी बार 2023 में आई फिल्म आदिपुरुष में देखा गया था। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी। सैफ के किरदार का भी काफी मजाक उड़ा था। लेकिन अब नए साल में सैफ अली खान बॉक्स पर अपना जादू बिखेरने को तैयार हैं। एक्टर की कई बड़ी फिल्में पाइपलाइन में हैं। वो इस साल एक्शन-थ्रिलर तेलुगू फिल्म Devara में नजर आने वाले हैं। अभी से ही सैफ की ये फिल्म चर्चा में है। इसके अलावा सैफ गो गोवा गोन में भी दिखेंगे।