Khabarwala 24 News Hapur: Saint-Anthony Senior Secondary School ततारपुर में स्थित सेंट-अन्थोनी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में अलंकरण (संस्कार) समारोह-2024 का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिसमें स्टूडेंट्स ने अलग-अलग तरह के रंगारंग कार्यक्रम कर पेरेंट्स, स्टाफ और मुख्य अतिथि यातायात प्रभारी उपदेश यादव हापुड़ समेत का मन मोह लिया।
छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए मनमोहक सांसकृतिक कार्यक्रम (Saint-Anthony Senior Secondary School)
स्कूले की प्रिंसिपल सिस्टर संध्या ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज सेंट-अन्थोनी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में अलंकरण (संस्कार) समारोह-2024 प्रोग्राम हुआ । जिसमें स्टूडेंट्स ने रंगारंग कार्यक्रम, स्पीच, डिसिप्लीन समेत कई प्रोग्राम कर अच्छा परफॉर्मेंस किया। कार्यक्रम के दौरान सीनियर, जूनियर और सब जूनियर ग्रुप की हेड गर्ल व हेड बॉय एवं सीनियर, जूनियर और सब जूनियर के स्टूडेंट्स कैप्टन बनाएं गए है। सीनियर ग्रुप के क्लास 11 (ए) के हेड बॉय संगम व हेड गर्ल क्लास 11 (ए) सिमरन, जूनियर ग्रुप के हेड बॉय क्लास 8 ए लक्ष्य, हेड गर्ल माही क्लास 7ए को बनाया गया।
हेड गर्ल व हेड बॉय बने (Saint-Anthony Senior Secondary School)
वहीं स्पोर्ट्स कैप्टन सीनियर ग्रुप के क्लास 11 (बी) वासु व जूनियर ग्रूप के 10 (बी) कशिश, सब जूनियर क्लास 7 (ए) ध्रुव, महिमा क्लास 6 (ए) स्पोर्ट्स कैप्टन बनाए गए। इसके साथ कल्चर कैप्टन बनाए गए क्लास 10 (सी) मयंक, क्लास 11 (सी) जयंत, क्लास 11 (ए) अंशिका, क्लास 7 सी दक्ष क्लास 7 (ए) परमजीत । वहीं डिसिप्लिन लीडर्स चुने गए क्लास 10 (ए) अरनव, क्लास 11(ए) तनु, क्लास 7 (ए) नंदिनी, क्लास 5 (ए) लक्षिता, क्लास 8 (ए) आयुष और येलो हाउस कैप्टन बनाए गए क्लास 10(ए) देव, क्लास 11(ए) श्रुति सिंह, क्लास 7 (सी) यशदीप, क्लास 7 (सी)यमन, क्लास 5 (बी) ग्रंथ, 5 (बी)
आयुषी ।
यह भी बनाए गए हेड गर्ल व हेड बॉय (Saint-Anthony Senior Secondary School)
इसके साथ ब्लू हाउस बनाए गए क्लास 10 (बी) चिराग क्लास 9 (बी) गुंजन क्लास 7 (बी) आदर्श, क्लास 8 (सी) महक क्लास फिफ्थ (ए) सक्षम क्लास 5 (बी) जसमीत कौर और रेड हाउस कैप्टन बनाए गए क्लास 10 (बी) उज्जवल, क्लास 11(बी) आशी, क्लास 6 (बी) हर्ष अहलावत, क्लास 7(ए) अंशिका क्लास 5 (बी) अंश कौशिक, क्लास 5(ए) अनाया, ग्रीन हाउस कैप्टन बनाए गए क्लास 11(ए) प्रीत, क्लास 11(बी) परमजीत, 7(ए) कुणाल क्लास 8 (सी) निलाक्षी क्लास 4 (बी) अंश क्लास 5 (ए) अनन्या समेत चुने गए।
शपथ दिलाई (Saint-Anthony Senior Secondary School)
कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि जनपद के यातायात निरीक्षक उपदेश यादव ने शपथ दिलाई की सभी लोग ट्रैफिक नियमों का हर संभव पालन करेंगे। प्रोग्राम में मौजूद फादर विजय राव समेत टीचर्स, अभिभावक व स्टाफ मौजूद रहे ।