Khabarwala 24 News New Delhi: Salaar Box Office Collection Day 3 प्रभास स्टारर सालार को दर्शकों से बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला है । फिल्म की दीवानगी दर्शकों के खूब सिर चढ़कर बोल रही है और इसे देखने क लिए सिनेमाघरों में भीड़ पहुंच रही है। इतना ही नहीं इस फिल्म अपने ओपनिंग डे से नए-नए रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रही है। वीकेंड पर भी प्रभास सालार ने धमाल मचा दिया है। आइए जानते हैं फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है।
रिलीज के तीसरे दिन सालार ने कितने करोड़ की कमाई की ? (Salaar Box Office Collection Day 3)
सालार रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 90 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ धुआंधार ओपनिंग कर यह फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। उधर वीकेंड पर भी इस फिल्म ने कमाल कर दिया है। फिल्म की कमाई की बात करें तो सालार ने रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को 56.7 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं अब फिल्म की कमाई के तीसरे दिन यानी रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं।
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार सालार ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को 61.00 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ सालार का तीन दिनों का कुल कलेक्शन अब 208.05 करोड़ रुपये हो गया है।
सालार के सामने ‘डंकी’ हो रही फेल (Salaar Box Office Collection Day 3)
सालार बॉक्स ऑफिस पर तूफानी स्पीड से कमाई कर रही है। उधर शाहरुख खान की डंकी प्रभास की सालार के आगे टिक नहीं पा रही है। जहां सालार ने महज तीन दिनों में ही 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है तो वहीं शाहरुख खान की डंकी चार दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई है। ऐसे में सालार डंकी से कईं गुना ज्यादा कमाई कर रही है।
सालार स्टार कास्ट (Salaar Box Office Collection Day 3)
सालार को केजीएफ फेम निर्देशक प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो प्रभास के अलावा श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू सहित कई कालाकारों ने इस सालार में अहम रोल निभाया है।
