Khabarwala 24 News New Delhi: Salaar OTT Release सिनेमाघर में 22 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म सालार पार्ट- 1 सीजफायर का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। यह फिल्म तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज की गई है और अब तक इस फिल्म ने पांच सौ करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। ऐसे में लोगों का सवाल है कि कब वो प्रभास की फिल्म घर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देख पाएंगे? तो चलिए आज आपकी इस एक्साइटमेंट लेवल को और बढ़ाते हैं और आपको बताते हैं कि प्रभास की सालार ओटीटी पर कब रिलीज होगी।
सालार का 100 करोड़ में हुआ ओटीटी सौदा (Salaar OTT Release)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेटफ्लिक्स इंडिया ने कई भाषाओं में सालार की स्ट्रीमिंग के राइट्स हासिल कर लिए हैं। बताया जा रहा है इसके लिए 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का सौदा हुआ है। इस फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर कहा जा रहा है कि सालार पार्ट-1 सीजफायर फरवरी के दूसरे हफ्ते में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। हालांकि, पहले ये साउथ भाषा जैसे- तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलयालम में रिलीज होगी और उसके बाद हिंदी में इसे रिलीज किया जाएगा।
रणबीर, सलमान, शाहरुख से आगे निकले प्रभास (Salaar OTT Release)
सालार फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन देखा जाए तो वो शाहरुख की पठान, जवान, टाइगर और रणबीर कपूर की एनिमल से भी ज्यादा है। इसके पहले पार्ट-1 को लेकर तो दर्शकों में गजब का क्रेज देखा जा रहा है और दूसरा भाग जिसका नाम शौर्यांग पर्व है, उसे लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड है। आपको बता दें कि शाहरुख खान की डंकी और प्रभास की सालार का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश देखा गया और प्रभास की फिल्म डंकी से कमाई के मामले में आगे निकल गई है। वहीं, डंकी के ओटीटी रिलीज की बात की जाए तो वो जियो सिनेमा पर स्ट्रीम की जाएगी। हालांकि, इसकी स्ट्रीमिंग की डेट अब तक सामने नहीं आई है।